शांति व सौहार्द के साथ मनाएं रामनवमी व सरहुल

सिमडेगा रामनवमी एवं सरहुल पर्व के मद्देनजर उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में शांति समिति की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Mar 2019 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 06:30 AM (IST)
शांति व सौहार्द के साथ मनाएं रामनवमी व सरहुल
शांति व सौहार्द के साथ मनाएं रामनवमी व सरहुल

सिमडेगा: रामनवमी एवं सरहुल पर्व के मद्देनजर उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में बैठक संपन्न हुई। उपायुक्त ने सभी धर्म संप्रदाय के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से विधि-व्यवस्था के साथ पर्व मनाएं। लोकसभा आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए कोई भी संप्रादायिक गतिविधि जिले में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिशा -निर्देश निर्गत कर दिए गए हैं।आम लोगों को जुलुस एवं रैली के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शांति समिति के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की मदद करें।साथ ही किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर तुरंत जिला हेल्पलाइन नंबर या पुलिस हेल्पलाइन नंबर-100 से संर्पक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान सभी अखाड़ों को प्रशासन से आदेश लेने के बाद ही उनका जूलूस तय समय के साथ तय रास्ते से निकलेगा।पूरे जुलुस प्रक्रिया के दौरान हर गतिविधि को प्रशासन द्वारा वीडियो रिकॉडिग के माध्यम से संग्रह किया जाएगा। जुलूस में हथियार का कम प्रयोग करें। अखाड़े सदस्य, डीजे मालिक श्रवण यंत्रों का थाना में सत्यापन कराएं। एसपी संजीव कुमार ने कहा कि जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अखाड़े के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालें। पूजा के दौरान वैसे ही गाने एवं प्रवचन डीजे के माध्यम से होना चाहिए जो किसी अन्य धर्म संप्रदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचाए। इसके लिए डीजे संचालकों को संबंधित थानों में अपने श्रवण यंत्र का सत्यापन करना होगा। सोशल साइट्स पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। अत: सोच समझकर सोशल साइट्स पर फोटो एवं पोस्ट लिखें। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा, कार्यपालक दण्डाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एजाज हुसैन, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार समेत जिला पुलिस के अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य रामनारायण सिंह रोहिल्ला, डीडी सिंह, फौजी मियां,प्रदीप शर्मा, मोतीलाल अग्रवाल, मेरी टोपनो, सोहन बड़ाइक, सत्यनारायण अग्रवाल, कौशल रोहिल्ला, अनूप प्रसाद, चंदन दे, सतीश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी