टाना भगतों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ : उपायुक्त

सिमडेगा: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 09:24 PM (IST)
टाना भगतों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ :  उपायुक्त
टाना भगतों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ : उपायुक्त

सिमडेगा: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार की जिला समिति की बैठक हुई। उपायुक्त ने कहा कि जिले में निवास करने वाले टाना भगत परिवारों के बीच परिसम्पतियों का वितरण करने एवं विभिन्न योजनाओं का निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप शत प्रतिशत लाभ दिए जाने को लेकर 31 अक्टूबर को 11 बजे पूर्वाह्न नगर भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जहां जिला के टाना भगत परिवारों को सरकारी की ओर से दी जाने वाली योजनाओं, लाभों से अच्छादित किया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से टाना भगत परिवारों को अच्छादित करने का निर्देश दिया। कौशल विकास मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदत्त लाभ -महिलाओं को कबंल निर्माण हेतु प्रशिक्षण हेतु कौशल विकास मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत इच्छुक एवं योग्य टाना भगत परिवार के सदस्यों को प्रशिक्षण दिलाने की बात कही । टाना भगत परिवारों का लगान माफी एवं 1 रूपये टोकन सेस की वसूली करने को भी कहा।उपायुक्त ने पथ निमार्ण अभियंता को टाना भगत के गांव तक पथ निर्माण हेतु केन्द्रीय सहायता से प्रस्ताव कर निर्माण कराने का निर्देश दिया। जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि टाना भगत परिवारों को अब तक एक पावर ट्रेलर दिया गया है। पम्प सेट का वितरण 90 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाता है और साथ हीं आधार संख्या की आवश्यकता है। उपायुक्त ने 31 अक्टुबर से पहले कृषि कार्य हेतु संयत्रों का वितरण हेतु आवश्यक कार्रवाई कर लेने का निर्देश भूमि संरक्षण पदाधिकारी को दिया। बैठक में अपर समाहर्ता, सभी संबंधित पदाधिकारी के अलावे टाना भगत उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी