बेखौफ चोरों ने पाश इलाके में दो घरों में की चोरी

बेखौफ चोरों ने पाश इलाके में दो घरों में की चोरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 May 2022 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2022 07:39 PM (IST)
बेखौफ चोरों ने पाश इलाके में दो घरों में की चोरी
बेखौफ चोरों ने पाश इलाके में दो घरों में की चोरी

बेखौफ चोरों ने पाश इलाके में दो घरों में की चोरी

शिक्षक एवं कारोबारी के घर में किया हाथ साफ

नकद समेत जेवर व अन्य सामानों की हुई चोरी

जासं,सिमडेगा :जिले की पुलिस जहां गुरुवार की रात्रि में अंतिम चरण के चुनाव को संपन्न कराने की तैयारी में जुटी थी। वहीं चोर हाथ साफ करने में जुटे थे। चोरों ने शहर के दो घरों में हाथ साफ कर दिया। ठाकुरटोली में जहां शिक्षक प्रदीप प्रसाद के घरों में नकद एवं जेवर व अन्य सामग्री की चोरी की, तो दूसरी ओर थानाटोली में कारोबारी सखी यादव के मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत अन्य सामग्री की चोरी कर ली। बता दें कि दोनों घटनास्थल शहर के पाश इलाके में आती है। घटना के संबंध में ठाकुरटोली निवासी शिक्षक प्रदीप प्रसाद ने बताया कि वे बच्चों को प्रवेश परीक्षा दिलाने के लिए 26 मई को रांची चले गए थे। वहीं पड़ोसी को घर की चाभी सौंपकर देखभाल करने की जिम्मेवारी दी थी।इसके बाद अगले दिन ही शुक्रवार को सुबह आठ बजे सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो गई है। जानकारी के मुताबिक चोरों ने घर एवं आलमीरा का लाक तोड़कर 26 हजार नकदी समेत कई बहुमूल्य सामग्री की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि वे रांची से लौट रहे हैं। इसके बाद सामानों का मिलान करने के बाद वे थाना में शिकायत दर्ज कराएंगे। वहीं

दूसरी घटना थाना टोली में घटी। सखी ग्वाला नामक कारोबारी के घर में भी चोरों ने नकद 28 हजार,जेवर,कलाई घड़ी,समेत अन्य सामग्री की चोरी कर ली। सखी ग्वाला ने बताया कि वे अपने गांव चिकसुरा गए थे। अगले दिन सिमडेगा लौटे तो चोरी के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि इस बाबत स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी है। इधर घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने पीड़ित के घर जाकर पूछताछ एवं छानबीन की। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी