किसानों को प्रति एकड़ मिलेंगे 5 हजार रुपये

बोलबा : प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को बीडीओ ज्ञानमणि एक्का ने प्रखंड एवं अंचल कर्मियों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 10:33 PM (IST)
किसानों को प्रति एकड़ मिलेंगे 5 हजार रुपये
किसानों को प्रति एकड़ मिलेंगे 5 हजार रुपये

बोलबा : प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को बीडीओ ज्ञानमणि एक्का ने प्रखंड एवं अंचल कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम सभा अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ प्रखंड के सभी योग्य किसानों को मिलना सुनिश्चित करने के लिए लोगों को इस योजना की समुचित जानकारी दें। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 5 एकड़ या इससे कम कृषि भूमि वाले किसानों को कृषि कार्यों में मदद के लिए राज्य सरकार की ओर से 5000 रुपये प्रति एकड़ दिये जाने का प्रावधान है। इसके लिए वास्तविक रैयतों की पहचान के लिए प्रत्येक ग्राम सभा में बैठक कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी है। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम सभा अध्यक्षों को समूचित सहयोग करने की अपील भी उन्होंने की। मौके पर प्रमुख सुजन बडाईक, महिला प्रसार पदाधिकारी मंजु रानी प्रसाद, बीईईओ रामाश्रय प्रसाद,मुखिया रुक्मिणी देवी, ओडिल डुंगडुंग, क्लेमेंट एक्का के साथ साथ कई प्रखंडकर्मी,अंचलकर्मी ,जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी