हाथियों ने एक सप्ताह में दो दर्जन घर तोड़े

ठेठईटांगर : प्रखंड में जंगली हाथियों के झुंड के द्वारा गत एक सप्ताह में दो दर्जन घरों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 09 Aug 2017 03:00 AM (IST)
हाथियों ने एक सप्ताह में दो दर्जन घर तोड़े
हाथियों ने एक सप्ताह में दो दर्जन घर तोड़े

ठेठईटांगर : प्रखंड में जंगली हाथियों के झुंड के द्वारा गत एक सप्ताह में दो दर्जन घरों को नुकसान पहुंचाया गया है। इस संबंध में कोनपाला मुखिया गगन टोप्पो ने कहा कि अकेले कोनपाला क्षेत्र में ही जंगली हाथियों ने गत दिनों लगभग 22-23 घरों को क्षतिग्रस्त किया गया है, जिसमें रश्मी सोरेंग खरवाबहार, लिलि ¨मज, रेजिना लकड़ा, अंतोनी ¨मज सभी बगडाड़ निवासी, नीलम होरो, पीटर ¨कडो, सुषमा ¨कडो, कुलदीप ¨कडो, निकोलस ¨कडो सभी गोमियाबेड़ा निवासी, उषा देवी, लीलावती देवी, बेरी कुमारी, नमो ¨सह, चारलेस हेरेंज सभी लेटाबेड़ा, रंथु मांझी,चंदरू मांझी दोनो धामिन डांड़ निवासी,रॉबर्ट सोरेंग रणमट्टी निवासी, नबोर केरकेट्टा रंगड़ाबहार निवासी शामिल है। मुखिया गगन टोप्पो ने बताया कि इसके अलावा भी 5-6 लोग और भी है जिनका घर को हांथियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मियों को सूचना दी गई है कि कोनपाला, कोरोमियां के विभिन्न गांव में जंगली हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है, किंतु अब तक वन विभाग का कोई भी अधिकारी अथवा कर्मी ग्रामीणों की सुध तक लेने के लिए नहीं पहुंचा है, जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है।

chat bot
आपका साथी