पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित होगा केतुंगाधाम : डीसी

बानो : केतुंगाधाम स्थित शिवमंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। धाम परिसर में अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 10:21 PM (IST)
पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित होगा केतुंगाधाम : डीसी
पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित होगा केतुंगाधाम : डीसी

बानो : केतुंगाधाम स्थित शिवमंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। धाम परिसर में अवस्थित जीर्णशीर्ण बौद्ध प्रतिमा के सरंक्षण के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उक्त बातें डीसी जटाशंकर चौधरी ने बानो प्रखंड के केतुंगा शिवमंदिर परिसर मे आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केतुंगाधाम को जोड़ने वाली पथ को दुरुस्त किया जाएगा। वहीं मंदिर तक पहुंचने के लिए मार्गदर्शिका पट्टी लगाया जाएगा, ताकि मंदिर तक पहुंचने के लिए लोगों सुविधा मिल सके। इससे पूर्व डीसी ने केतुंगाधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं सम्राट अशोक काल में स्थापित बौद्ध प्रतिमा का अवलोकन किया। विहिप बानो के अध्यक्ष विकास साहु ने बुके देकर डीसी को सम्मानित किया तथा विभिन्न समस्या से अवगत कराया। इस अवसर पर, विल्लु अग्रवाल,मनोज गोस्वामी,रुपेश ¨सह, रूपेश बड़ाईक, महेश ¨सह, दीपक साहु के अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी