आदिम जनजातियों को कम राशन देने की शिकायत

प्रखंड के गड़ियाजोर पंचायत के भलमंडा गांव में महिला समूह द्वारा सं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:08 PM (IST)
आदिम जनजातियों को कम राशन देने की शिकायत
आदिम जनजातियों को कम राशन देने की शिकायत

संसू,कुरडेग(सिमडेगा): प्रखंड के गड़ियाजोर पंचायत के भलमंडा गांव में महिला समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के खिलाफ आदिम जनजाति कोरवा समुदाय के लोगों को निर्धारित राशन से कम दिए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार भलमंडा में महिला समूह द्वारा राशन का वितरण किया जाता है। विगत सितंबर माह में तीन महीने का मुफ्त मिलने वाला चावल का वितरण एक ही बार किया गया, जिसमें आदिम जनजाति कोरवा समुदाय के लोगों का राशन में कटौती की गई, जबकि महामारी काल में सरकार का सख्त निर्देश है सभी तक समय पर राशन उपलब्ध कराएं। इससे संबंधित आवेदन लाभुकों ने उपायुक्त सिमडेगा को दे दिया है। कार्डधारियों के आवेदन के अनुसार मायावती कोरवाइन, कार्ड संख्या 202004220558, परिवारों की संख्या 8 है, जिसमें चावल मिलना था 120 किलो ग्राम पर मिला 105 किलो ग्राम।15 किलो राशन कम दिया गया, इंजोरी कोरवाइन कार्ड संख्या- 202004229560 , परिवार संख्या-8 , मिलना था 120 किलो ग्राम,मिला 90 किलो ग्राम, 30 किलो ग्राम कम मिला, सोनामी कोरवाइन, कार्ड संख्या 202005988904,परिवार संख्या-4 ,60 किलो ग्राम मिलना था, मिला 45 किलो ग्राम, 15 किलो ग्राम कम मिला। सोनवारी कोरवाइन ,कार्ड संख्या 202004220556 , परिवार संख्या 8, मिलना था 120 किलो ग्राम पर मिला 85 किलो ग्राम, 35 किलो ग्राम की कटौती कर ली गई। इसी तरह जुगनी कोरवाइन ने 45 किलो ग्राम की कटौती, सनपती कोरवाइन ने 60 किलो ग्राम की कटौती, फुदनी कोरवाइन ने 30 किलो ग्राम की कटौती, सुकरी कोरवाइन ने 25 किलो ग्राम की कटौती की शिकायत उपायुक्त सिमडेगा को 7 अक्तूबर को ही दे दिया है अब आगे की कार्रवाई का इंतजार है। महिला समूह की अध्यक्ष सरस्वती देवी से संबंधित शिकायत पर जानकारी लिए जाने पर कहा कि राशन में कटौती नहीं बल्कि परिवार के सदस्यों के बीच बांटा गया। उन्होंने कार्ड से विवाहिताओं के नाम नहीं हटाने को भी वजह बताया। राशन का आवंटन के संबंध में कहा कि 13 वैसे नाम हैं जो कार्ड से हटाया जाना है,पर विभाग को लिखित सूची देने के बाद भी नाम नहीं हटाया गया है,जिस कारण 13 शादीशुदा लोगों का राशन का आवंटन हो रहा है। राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर बीडीओ अमित भगत ने बताया कि जिला मुख्यालय से जांच का आदेश प्राप्त है। प्रखंड से भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई के लिए अग्रसारित की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी