रक्तदान है महादान, सभी दें योगदान : डीसी

सिमडेगा:छोटानागरपुरिया तेली उत्थान समाज के द्वारा शहर के नगर भवन में शुक्रवार को रक्तदान जागरूकता शि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 08:47 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 08:47 PM (IST)
रक्तदान है महादान, सभी दें योगदान : डीसी
रक्तदान है महादान, सभी दें योगदान : डीसी

सिमडेगा:छोटानागरपुरिया तेली उत्थान समाज के द्वारा शहर के नगर भवन में शुक्रवार को रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, जिसके माध्यम से किसी भी इंसान को नई ¨जदगी दी जा सकती है। हमें ऐसे कार्यों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

वही पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने भी रक्तदान कर रहे 30 लोगों को बधाई देते हुए अन्य लोगों से भी इस महान कार्य मे बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात कही। इसके अलावा कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के दौरान रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर बीरू हॉस्पिटल के हरि बाबू , जगदीश साहू, हरिशंकर साहू, धनेश साहू, अनिल साहू, तुलसी साहू समेत तेली उत्थान समिति के अन्य अधिकारी व सदस्यों ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी