पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का मनाया जन्मदिन

सिमडेगा : युवा इंटक के तत्वावधान में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 11:30 PM (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का मनाया जन्मदिन
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का मनाया जन्मदिन

सिमडेगा : युवा इंटक के तत्वावधान में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के जेपी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी रामनारायण ¨सह रोहिल्ला ने कहा कि देश में क्रांति लाने का कार्य हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया था। उन्हीं के सोंच के कारण ही हमारे देश में कम्प्यूटर आया और वर्तमान समय में इसकी उपयोगिता को कोई नहीं नकार सकता है। उन्होंने कहा कि उस समय भी विपक्षियों के द्वारा बेरोजगारी का हवाला देकर इसका विरोध करने का कार्य किया गया था। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए बड़ी-बड़ी बातों के स्थान पर जमीनी स्तर पर कार्य की जानकारी लेकर कार्य करने से विकास होता है। वहीं इंटक के प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने कहा कि देश में कई ऐसे कार्य जो आज सभी के सहूलियत के लिए हो रहे हैं, उनमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिसे कोई भी नही नकार सकता है। इसके अलावा कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित कर पूर्व प्रधानमंत्री के जलडेगा आगमन के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से जानकारी दी। मौके पर कई कार्यकर्तागण उपस्थित थे। किसानों के बीच पंप सेट का वितरण

बानो : कृषि कल्याण अभियान 2018 के तहत किसानों के बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर पंप सेट का वितरण किया गया।इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य आयुष्मा कंडुलना ने कहा कि सरकार किसानों के बीच कृषि कार्य के लिए पंप सेट का वितरण कर रही है। किसान भाई कृषि कार्य कर अपने आमदनी को बढ़ाएं। 20 सूत्री अध्यक्ष शिवराज बड़ाइक ने पंप सेट का वितरण करते हुए कहा कि खेत में सब्जी की खेती दिखनी चाहिए। तभी सरकार की योजना सफल हो पाएगी।मौके पर बीडीओ समीर खलखो ,मधुसूदन ¨सह, सूरसेन आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी