मुखिया के लिए 8 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

कुरडेग : प्रखंड तथा अंचल कार्यालय में पंचायत उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को हेठमा पंचायत से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Nov 2018 07:56 PM (IST) Updated:Fri, 30 Nov 2018 07:56 PM (IST)
मुखिया के लिए 8 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
मुखिया के लिए 8 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

कुरडेग : प्रखंड तथा अंचल कार्यालय में पंचायत उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को हेठमा पंचायत से मुखिया पद के लिए कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया। प्रत्याशियों में सुनिता देवी, दिव्या गोरोती लकड़ा, शीला टोप्पो तथा अस्मानी मांझी अपने समर्थकों के साथ अंचल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के समक्ष पर्चा भरा। विदित हो कि हेठमा पंचायत के पूर्व मुखिया जेन मधुरा बाड़ा के शिक्षिका पद में नौकरी होने के पश्चात पद रिक्त पड़ा था । कुटमाकच्छार पंचायत में भी मुखिया पद के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया, प्रत्याशियों में अजय साय, विश्राम साय, जोहन खलखो, संदीप कुजूर हैं । कुरडेग के कुटमाकच्छार पंचायत के पूर्व मुखिया विनय साय के आकस्मिक निधन से पद रिक्त पड़ा था। वार्ड सदस्यों के दो पद के लिए भी उपचुनाव होना हैं, जिसमें हेठमा पंचायत से एक तथा बड़कीबिऊरा पंचायत से एक वार्ड सदस्य का चुनाव किया जाना है जो नामांकन के आखिरी दिन तक हेठमा पंचायत से वार्ड सदस्य पद के लिए लालदेव प्रधान तथा बड़कीबिऊरा पंचायत से एक वार्ड सदस्य पद के लिए अलमा कंडुलना ने प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ कुमार शुभम अभिनव के समक्ष पर्चा दाखिल किया। सभी प्रत्याशियों का नामांकन पत्र की जांच 1 दिसम्बर को होगा, 3 दिसम्बर को नाम वापसी तथा 4 दिसम्बर को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी