पंचायत उपचुनाव में डाले गए मत 61 फीसद मत

कुरडेग : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत प्रखंड के दो पंचायत हेठमा तथा कुटमाकच्छार में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 08:58 PM (IST)
पंचायत उपचुनाव में डाले गए मत 61 फीसद मत
पंचायत उपचुनाव में डाले गए मत 61 फीसद मत

कुरडेग : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत प्रखंड के दो पंचायत हेठमा तथा कुटमाकच्छार में मुखिया पद के लिए बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। इस मौके पर कुटमाकच्छार पंचायत में 62.98 फीसद तो हेठमा पंचायत 58.16 फीसद वो¨टग हुआ। कुल मतदान 60.57 फीसद रहा। इनमें महिला मतदाता की संख्या 2384 तथा पुरुष मतदाता की संख्या 2374 है। दोनों पंचायतों में कुल 4758 मत पड़े। विदित हो कि बुधवार को सुबह 7: 00 बजे से शुरू कर दिया गया था। सभी बूथों में सुबह लगभग 9 बजे से 11 बजे तक मतदाताओं की कुछ भीड़ देखी गई, जबकि 11 : 00 बजे के बाद से सभी बूथों में छिट-पुट की संख्या में मतदाता वो¨टग के लिए पहुंचते रहे। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्रथम पल्ली में यानी 11 : 00 बजे तक 34 वो¨टग हुई थी, वहीं 1: 00 बजे तक 54 प्रतिशत वो¨टग हुई थी। समय सीमा तक 60.57 प्रतिशित मतदान हुआ। कुटमाकच्छार तथा हेठमा दोनों पंचायतों में 11-11 कुल 22 बूथ बनाए गए थे। सभी बूथ केन्द्रों में 66 मतदानकर्मी के अलावे अतिरिक्त 6 मतदानकर्मी तैनात की गई

है। जबकि अतिरिक्त मतदानकर्मियों की आवश्यकता नहीं पड़ी। इधर सुरक्षा के मद्देनजर कुल 125 पुलिस बल तैनात की गई थी, जो सभी बुथ केन्द्रों पर 5 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात की गई थी। कुटमाकच्छार पंचायत के लिए 2 क्लस्टर तथा हेठमा पंचायत के लिए 1 क्लस्टर बनाया गया था। मतपेटी में कैद हुआ 9 प्रत्याशियों का भाग्य

कुरडेगा:मतदान संपन्न होते ही मुखिया पद के 9 प्रत्याशियों के किस्मत मतपेटी में बंद हो गया है। हेठमा पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रत्याशी असमती मांझी, जसिन्ता मांझी, दिव्या गोरेती लकड़ा, शीला टोप्पो, सुनिता देवी शामिल हैं।वहीं कुटमाकच्छार पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रत्याशी अजय कुमार साय, जोहन खलखो, विश्राम साय, संजीप कुजूर शामिल हैं। मतगणना 22 दिसंबर को एसएस उच्च विद्यालय सिमडेगा में किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी