लक्की ड्रा के नाम खाते में डलवा लिए साढ़े 39 हजार

बानो प्रखंड के ग्रामीण इन दिनों साइबर जालसाजों के गिरफ्त में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 05:07 AM (IST)
लक्की ड्रा के नाम खाते में डलवा लिए साढ़े 39 हजार
लक्की ड्रा के नाम खाते में डलवा लिए साढ़े 39 हजार

संसू,बानो(सिमडेगा):बानो प्रखंड के ग्रामीण इन दिनों साइबर जालसाजों के गिरफ्त में हैं। साइबर अपराधी धोखाधड़ी कर अपने बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करवाते हैं। ऐसा ही एक मामला मुबुलदा महतो टोली निवासी सुगड़ लुगुन के साथ हुआ है। सुगड़ ने बताया कि शुक्रवार को फोन कर लाटरी के लकी ड्रा की बात कहकर 200 रुपये का रिचार्ज करने को कहा। रिचार्ज करने पर उसने फोन कर कहा कि उसकी एक मोटरसाइकिल ओर टीवी निकला है। इसके लिए आठ हजार, सात सौ रुपये गाड़ी इंश्यूरेंस आदि के लिए जमा करने को कहा तो उसने बैंक खाता संख्या 450 310 11 0005614 में भेज दिया। इसके बाद 10100 एवं 12500 भेज गया। फिर ठग द्वारा बताया गया कि तुम्हारा लकी ड्रा में 4 लाख 80 हजार निकला है। उसके कहने पर 8 हजार रुपये रविवार को भेज दिया। कुल राशि 39 हजार 500 भेज दिया। अब कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है। वह खुद को ठगा महसूस कर रहा है।

chat bot
आपका साथी