सिमडेगा में फिर मिले कोरोना के 17 मरीज

उपविकास आयुक्त प्रताप चंद्र किचिगिया ने कहा कि ट्रूनेट जांच मशीन।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:17 AM (IST)
सिमडेगा में फिर मिले कोरोना के 17 मरीज
सिमडेगा में फिर मिले कोरोना के 17 मरीज

जासं,सिमडेगा: जिले के उपविकास आयुक्त प्रताप चंद्र किचिगिया ने कहा कि ट्रूनेट जांच मशीन से सिमडेगा जिले में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि हुई है। इसमें 03 कोलेबिरा, ठेठईटांगर से 01, तामड़ा से 01, कोचेडेगा से 02, सिमडेगा से 01, पाकरटांड़ से 02, ठाकुरटोली से 01, पुलिस लाईन से 03 एवं समाहरणालय के 03 व्यक्ति शामिल हैं। पूर्व इलाजरत 32 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। सिमडेगा जिले में अबतक कुल 1490 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिनमें से 1122 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं। कुल मृतकों की संख्या 4 है। फिलहाल सिमडेगा जिले में 364 पॉजिटिव केस सक्रिय हैं।

chat bot
आपका साथी