उत्सव में विद्यार्थियों ने किया कला का प्रदर्शन

सिमडेगा : शिक्षा विभाग के द्वारा संत मेरीज प्लस टू स्कूल में आयोजित दो दिवसीय कला उत्सव का उद्घाटन श

By Edited By: Publish:Fri, 23 Sep 2016 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Sep 2016 08:13 PM (IST)
उत्सव में विद्यार्थियों ने किया कला का प्रदर्शन

सिमडेगा : शिक्षा विभाग के द्वारा संत मेरीज प्लस टू स्कूल में आयोजित दो दिवसीय कला उत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को डीईओ नीरू पुष्पा टोप्पो ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कला उत्सव के आयोजन करने से बच्चों को अपनी कला संस्कृति को पहचानने का मौका मिलेगा। साथ ही वे अपनी पुरानी संस्कृति के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उत्सव के पहले दिन 29 स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने कला का प्रर्दशन किया। वहीं उत्सव के दौरान नृत्यकला, नाट्यकला, शिल्पकला व चित्रकला प्रतियोगिता हुआ। जिसका परिणाम 24 सितम्बर को घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सोहन बड़ाईक, भूषण नायक व अभिषेक तिर्की ने निभाई । मौके पर काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी