राशन का वितरण नहीं होने से ग्रामीण भड़के

सिमडेगा : डोभा निर्माण कार्य पूर्ण होने तक लोगों को राशन नहीं देने संबंधी रोजगार सेवक के निर्देश

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jun 2016 01:55 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jun 2016 01:55 AM (IST)
राशन का वितरण नहीं होने से ग्रामीण भड़के

सिमडेगा : डोभा निर्माण कार्य पूर्ण होने तक लोगों को राशन नहीं देने संबंधी रोजगार सेवक के निर्देश को सुन मंगलवार को ठेठईटांगर के टुकूपानी पंचायत के ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचकर रोजगार सेवक से सवाल-जवाब तलब करने पहुंचे थे, लेकिन रोजगार सेवक पंचायत भवन नही पहुंचे।

इस संबंध में ग्रामीण लहर मांझी, विद्या बड़ाइक, रणधीर बड़ाइक, अजय तुरी, विनिता देवी, राजेश बड़ाइक, देव मेहर, विनोद बड़ाइक आदि ने बताया कि गत सप्ताह पंचायत के पीडीएस दुकानदार मुक्तिनाथ पाठक तथा रजनीकांत प्रसाद द्वारा खाद्य सामग्री कार्डधारी लाभुकों के बीच वितरण किया जा रहा था। इसी क्रम में रोजगार सेवक सतीश साहा पीडीएस दुकान आए और दुकानदार से लोगों को डोभा निर्माण पूर्ण होने तक राशन नहीं देने का निर्देश दिया।

ग्रामीणों की मानें तो रोजगार सेवक ने दुकानदार को दूरभाष पर बीडीओ से भी बात कराया था। वहीं इस संबंध में ठेठईटांगर के बीडीओ हरि उरांव से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर बताया गया। पंचायत भवन पहुंचे ग्रामीणों में टुकूापनी के बड़ाईकटोली, बांसटोली, भंडारटोली, स्कूलटोली, डीपाटोली, गुड़गुड़टोली, नवांटोली, मतरामेटा, आसनबेड़ा, फरसापानी, जामबहार आदि गांव के लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी