हाथियों ने पटक-पटक कर वृद्ध को मारा

बोलबा (सिमडेगा) : प्रखंड के पालेमुंडा आसनटोली में सोमवार की रात लगभग 11 बजे दर्जन भर हाथियों के झुंड

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 07:16 PM (IST)
हाथियों ने पटक-पटक कर वृद्ध को मारा

बोलबा (सिमडेगा) : प्रखंड के पालेमुंडा आसनटोली में सोमवार की रात लगभग 11 बजे दर्जन भर हाथियों के झुंड ने हमला बोल मारकुस केरकेट्टा (75) को पटक-पटक कर मार डाला। केरकेट्टा के पुत्र बासिल केरकेट्टा ने बताया कि रात में अचानक हाथियों का झुंड पहुंचा और घर को घ्वस्त करने लगा। इसके बाद लोग जान बचाने के लिए घरों से भागने लगे। इसी क्रम मारकुस केरकेट्टा हाथियों के चपेट में आ गया। लोगों ने मारकुस को भी घर से निकालने का प्रयास किया लेकिन हाथियों ने अपने चंगुल में ले लिया और उसे कुचलकर मार डाला। हाथियों को उत्पात मचाते देख ग्रामीण डर से सहमे रहे। घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी जोन तिर्की, जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, वनरक्षी उमेश एवं एएसआई रामा तिग्गा दल-बल के साथ पहुंचे एवं ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। वन विभाग कि ओर से पीड़ित परिवार को नगद दस हजार रुपये दिया गया। शेष राशि बाद में देने की बात कही। इधर, हाथियों द्वारा उत्पात मचाये जाने से गांव में दहशत का माहौल है।

chat bot
आपका साथी