प्रतियोगिता कराकर बताया स्वच्छता का महत्व

संसू, सिमडेगा : नव भारत जागृति केंद्र की ओर से सिमडेगा प्रखंड के टैंसेरा पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम

By Edited By: Publish:Tue, 23 Jun 2015 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2015 07:54 PM (IST)
प्रतियोगिता कराकर बताया स्वच्छता का महत्व

संसू, सिमडेगा : नव भारत जागृति केंद्र की ओर से सिमडेगा प्रखंड के टैंसेरा पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम बानावीरा के आरसी बालक मध्य विद्यालय में मंगलवार को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच लेखन, भाषण व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लेखन में सुमित कुल्लू, आशीष डुंगडुंग, विकास कुल्लू, भाषण प्रतियोगिता में चंदन कुमार साहू, आशीष डुंगडुंग, आशिक एक्का और चित्रांकन प्रतियोगिता में मनोज सोरेंग, नयन कुमार व नवनीत टोप्पो ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। जिन्हें संस्था ने पुरस्कृत किया।

संस्था के समुदाय उत्प्रेरक तथा प्रभारी कार्यक्रम प्रबंधक अभय कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के सातों आयामों की जानकारी दी। साथ ही, खुले में शौच से उत्पन्न हो रहे दुष्प्रभावों और हाथ धुलाई के तरीकों एवं महत्व को बताया। मौके पर प्रधानाध्यापक फादर फूलजेम्स कुल्लू ,सिस्टर सुशीला एक्का, शिक्षक ,सुशील एरगट, अनूप अर¨वद तिर्की, तरसीसियुस सोरेंग, शिक्षिका पूनम टेटे, जसिंता लकड़ा, स्वच्छता मित्र रैनी पौलिना टोप्पो, रजिंदर नायक और अरूण कुमार भगत उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी