जनोपयोगी योजना का करें चयन : डीसी

सिमडेगा : उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में मनरेगा एवं विभिन्न विभाग के कार

By Edited By: Publish:Mon, 15 Dec 2014 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 15 Dec 2014 07:40 PM (IST)
जनोपयोगी योजना का करें चयन : डीसी

सिमडेगा : उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में मनरेगा एवं विभिन्न विभाग के कार्याें के बीच अभिसरण को लेकर समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने बैठक में कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए मनरेगा में कार्ययोजना सूत्रण एवं श्रम बजट विरूपण का कार्य त्वरित गति से पूरा किया जाए। इसके तहत विभिन्न विभागों यथा पशुपालन, मत्स्य, शिक्षा, सिंचाई, आदि की विशेषताओं की सहायता लेकर जनोपयोगी योजनाओं का चयन किया जाएगा। इससे लोगों का आर्थिक उन्नयन हो सके। उन्होंने ऐसी योजनाओं को प्राथमिकता सूची में रखने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर तकनीकी सदस्यों के साथ बैठक कर अभिसरण समिति की बैठक की जाए। उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टिकोण से लाह उत्पादन का कार्य यहां के किसानों के लिए उपयुक्त है। अत: प्रखंडों में जंगल-झाड़ी भूमि को चिह्नित कर सेमियालता जैसे पौधा लगाना ज्यादा उपयुक्त है। वहीं कुक्कुट एवं सूकर पालन योजनाओं को भी सूची में शामिल करने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी अंजानेयुलू दोड्डे, डीएफओ विजय कुमार, एसी नागेन्द्र सिन्हा, जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक , आईटीडीए निदेशक रामसागर, एसडीएम दिलेश्वर महतो, पीएमआरडी रिकी शालिमा खाखा, सिलबेस्टर टोप्पो, बीडीओ बंधन लॉंग, सुलेमान मुंडरी, हरि उरांव, नागेन्द्र तिवारी, संतोष गर्ग, मनीष कुमार, जोहन टुडू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी