गैदरिंग पर विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

बानो : संत दोमनिक इंटर कॉलेज लचरागढ़ में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग सह मेला का आयोजन किया गया। पल्ली

By Edited By: Publish:Sat, 13 Dec 2014 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 13 Dec 2014 08:40 PM (IST)
गैदरिंग पर विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

बानो : संत दोमनिक इंटर कॉलेज लचरागढ़ में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग सह मेला का आयोजन किया गया। पल्ली पुरोहित फादर तोबियस सोरेंग व पादरी किरूम ब्रजों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं संत दोमनिक इंटर कॉलेज व संत वियान्नी के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती की।

इधर, क्रिसमस मेला में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे। साथ ही, खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस दौरान समिति की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर फादर तोबियस सोरेंग ने कहा कि क्रिसमस हमलोगों के लिए खुशी लाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्रेम व भाईचारे के साथ रहने की सीख दी। मौके पर ब्रदर प्लासी, फादर फूलजेम्स कुल्लू, फा. पीटर बारला, हेरमन लुगून, समीर कुजूर, फबियन कुल्लू, ब्रदर विनोद, सिस्टर अलबिना, लुसिया बाखला, प्रभा, एथेलरिदा मिंज, मेरी अन्ना टेटे, क्लेमेंट टेटे, विपिन समद, शिलानंद बागे, प्रीतिवंती सुरीन, मनोरमा सोरेंग, शांति केरकेट्टा, ज्योति बाखला, प्रभाकर तोपनो, संध्या सुरीन, विलियम लुगून आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी