गठबंधन के तहत कांग्रेस को मिली सिमडेगा व कोलेबिरा सीट

सिमडेगा : वन विश्रामागार में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने शनिवार को बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष स

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 08:48 PM (IST)
गठबंधन के तहत कांग्रेस को मिली सिमडेगा व कोलेबिरा सीट

सिमडेगा : वन विश्रामागार में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने शनिवार को बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को सिमडेगा व कोलेबिरा सीट गठबंधन के तहत कांग्रेस को दिये जाने पर बधाई दी। सिमडेगा जिले के केंद्रीय पर्यवेक्षक बालकृष्ण सुब्रमण्यम ने जिला इकाई को जानकारी देते हुए सभी सहयोगी दलों से सहयोग की अपील की। बैठक में कोलेबिरा विधानसभा के सभी प्रखंड के संगठन व कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए कोर कमेटी के गठन का निर्णय लिया है। इसके तहत कोलेबिरा के लिए इसीदोर केरकेट्टा, श्यामलाल प्रसाद, वृंदावन पंडा, फुलकेरीया डांग, सुनील खडि़या, प्रो. लोरेंग टेटे, जलडेगा के लिए बिक्सल कोंगाड़ी, सुनील डांग, कृष्णा नाग, लजरूस टोपनो, बांसजोर के लिए अनुप केशरी, नेल्सन बरवा, सुशील डांग, नेलन सोय, हेलारूस कंडुलना, नामजन बागे को शामिल किया गया है। वहीं ठेठईटांगर के लिए अहलाद केरकेट्टा, अश्फाक आम, कल्लू मिंया, सुशील डुंगडुंग, जेम्स बा, मोहम्मद इदरीश, प्रकाश एक्का, अब्दुल सत्तार, पावल बागे, फ्रांसिस बिलूंग का नाम है। साथ ही, बोलबा के लिए जेम्स पी केरकेट्टा, ममता केरकेट्टा, बिमला जयसवाल, जोन तिर्की, ललन सिंह, ऐरेंशिया केरकेट्टा शामिल किये गए हैं। मौके पर जिलाध्यक्ष राम नारायण सिंह रोहिल्ला, कैलाश बामलिया, शमी आलम आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी