हाथीटांड़ में महिला मिली पॉजिटिव, बनेगा कंटेनमेंट जोन

बुधवार को मुड़िया पंचायत के हाथीटांड़ गांव में एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। संक्रमित महिला के इर्द-गिर्द के तीन घरों को कंटेनमेंट जोन व आसपास के चार घरों को बफर जोन बनाया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने बताया कि हाथीटांड़ में बुधवार को एक गर्भवती महिला के स्वाब जांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 01:19 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:17 AM (IST)
हाथीटांड़ में महिला मिली पॉजिटिव, बनेगा कंटेनमेंट जोन
हाथीटांड़ में महिला मिली पॉजिटिव, बनेगा कंटेनमेंट जोन

सरायकेला(जागरण संवाददाता)। बुधवार को मुड़िया पंचायत के हाथीटांड़ गांव में एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। संक्रमित महिला के इर्द-गिर्द के तीन घरों को कंटेनमेंट जोन व आसपास के चार घरों को बफर जोन बनाया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने बताया कि हाथीटांड़ में बुधवार को एक गर्भवती महिला के स्वाब जांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही गुरुवार को मेडिकल टीम गांव पहुंची और कोरोना संक्रमित महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया लाया गया। उन्होंने बताया कि जरुरत पड़ी तो बेहतर इलाज के लिए महिला को टीएमएच भेजा जाएगा। बताया कि संक्रमित महिला के मकान समेत तीन घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। संबंधित क्षेत्र में लोगों के आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट जोन के घरों से लोग बाहर नहीं निकल सकते हैं। दैनिक जरुरत की वस्तुएं उपलब्ध कराने के लए स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। कंटेनमेंट जोन के दोनों ओर दो-दो घर को बफर जोन बनाया जाएगा, जहां सुरक्षा के साथ लोग आवागमन करेंगे। उन्होंनें बताया कि आसपास के पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन के लोगों की सूची बनाई जाएगी। प्रतिदिन मेडिकल टीम गांव में जाकर कंटेनमेंट व बफर जोन के लोगों का शारीरिक तापमान लेंगे। संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर संबंधित लोगों का स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी