जोंकोशासन में गहराया पेयजल संकट

खरसावा : खूंटपानी प्रखंड के केयाड़चालम पंचायत अंतर्गत जोंकोशासन गाव में गर्मी के दस्तक देते ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 02:47 AM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 02:47 AM (IST)
जोंकोशासन में गहराया पेयजल संकट
जोंकोशासन में गहराया पेयजल संकट

खरसावा : खूंटपानी प्रखंड के केयाड़चालम पंचायत अंतर्गत जोंकोशासन गाव में गर्मी के दस्तक देते ही पेयजल संकट गहरा गया। गाव के लोगों को पानी के लिए हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है। गाव में सरकार की ओर से लगाए गए छह में से चार चापाकल खराब पडे़ है। इस गाव के लोगों की प्यास सिर्फ दो चापाकल के सहारे बुझ रही है। हर रोज सुबह महिलाओं की भीड़ इन चापाकलों पर देखने को मिलती है। ग्रामीणों ने पेयजल विभाग खराब पडे़ चापाकलों की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में पानी के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़े। गाव के तालाब में भी जलस्तर काफी कम हो गया है।

chat bot
आपका साथी