बालू उत्खनन करा रहे हवलदार को ग्रामीणों ने घेरा

संसू आदित्यपुर आदित्पपुर थाना क्षेत्र में एक तरफ जहां बालू का अवैध उठाव पर रोक लगा हुअ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 11:14 PM (IST)
बालू उत्खनन करा रहे हवलदार को ग्रामीणों ने घेरा
बालू उत्खनन करा रहे हवलदार को ग्रामीणों ने घेरा

संसू, आदित्यपुर : आदित्पपुर थाना क्षेत्र में एक तरफ जहां बालू का अवैध उठाव पर रोक लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर गम्हरिया का रहनेवाला जिला पुलिस का हवलदार नागेश्वर सिंह पुलिसिया धौंस दिखाकर सापड़ा नदी घाट से अवैध बालू उठाव करवा रहा है। बुधवार को सापड़ा और उत्तमडीह के ग्रामीणों ने विरोध किया। बुधवार को गाड़ी रोककर ग्रामीणों ने पूछा जिसपर आदित्यपुर थाना से सहमति लेकर गाड़ी चलाने की बात कही। मामला तुल पकड़ने के बाद आदित्यपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। जिसके बाद जिस हवलदार पर बालू का अवैध उत्खनन करवाने का आरोप लगा। वहीं मौके पर पहुंचा और गाड़ी लेकर निकल गया। इधर ग्रामीणों का कहना है कि नदी से बालू उठाव बंद होने के बावजूद नागेश्वर सिंह द्वारा पुलिसिया धौंस पर बालू का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है। इस काले कारोबार का पूरा देखरेख उसका पुत्र सापड़ा घाट से बालू उठाव कराया जा रहा है। इधर, मामले को लेकर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मामले की सूचना मिली है जिसका जांच किया जा रहा है। आरोपित हवलदार आदित्यपुर थाने में कार्यरत नही है, जांच के बाद कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी