भीम एप से कैशलेस लेनदेन की दी गई जानकारी

खरसावां : एनएसएस की ओर से खरसावां के आदर्श महिला कॉलेज में भीम एप से कैशलेस लेनदेन को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 02:47 AM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 02:47 AM (IST)
भीम एप से कैशलेस लेनदेन की दी गई जानकारी
भीम एप से कैशलेस लेनदेन की दी गई जानकारी

खरसावां : एनएसएस की ओर से खरसावां के आदर्श महिला कॉलेज में भीम एप से कैशलेस लेनदेन को बढावा देने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक सुमन बागची व राजेश कुमार ने कैशलेस लेनदेन के तरीके तथा इससे होने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में प्राचार्य डॉ. स्पार्कलीन देई, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अतुल सरदार, प्रो. बिरसा हांसदा, प्रो. ओमप्रकाश साहू, प्रो. मालती कुमारी, प्रो. सविता पाल व एसएन पांडेय ने भी कार्यशाला को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी