शहीद कांस्टेबल निर्मल घोष की पत्नी को घर बनाने के लिए दी 383 बोरी सीमेंट

श्री सीमेंट कंपनी ने देश के लिये प्राण देने वाले फौजियों के लिये शुरु की है नमन योजना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 04:01 AM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 04:01 AM (IST)
शहीद कांस्टेबल निर्मल घोष की पत्नी को घर बनाने के लिए दी 383 बोरी सीमेंट
शहीद कांस्टेबल निर्मल घोष की पत्नी को घर बनाने के लिए दी 383 बोरी सीमेंट

शहीद कांस्टेबल निर्मल घोष की पत्नी को घर बनाने के लिए दी 383 बोरी सीमेंट

संवाद सूत्र, खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां स्थित श्री सीमेंट लिमिटेड की ओर से तहत बुधवार को शहीद सिपाही निर्मल घोष की पत्नी को मकान निर्माण

के लिए मुफ्त में 383 बोरी सीमेंट दी गई. कंपनी के प्रबंधक बीके त्रिपाठी व सीआसआर के बद्रीनाथ डे सीमेंट उपलब्ध कराया. बताया गया कि स्व निर्मल घोष मूल रुप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के महुला गांव के निवासी निर्मल घोष की पदस्थापना सीआरपीएफ की सी-193 बटालियन केशरपुर (घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम) में थी. 11 जुलाई 2018 को दलमा अभयारण्य में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान निर्मल घोष नक्सलियों की गोली से शहीद हो गये थे. कंपनी के डीजीएम (पीएंडए) रमाकांत सिंह ने कहा कि देश के लिये अपनी जान देने वाले फौजियों के आश्रितों के लिए एक योजना 'नमन' की शुरुआत की है। इसके तहत 1 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2019 के बीच मातृभूमि के लिए शहीद हुए भारत के शूरवीर सपूतों के परिवार को अपना आशियाना बनाने के उद्देश्य से मुफ्त सीमेंट प्रदान की जा रही है। देश के लिये बलिदान देने वाले रणवाकुंडों के लिये कंपनी की ओर से छोटा सा सहयोग है। यह योजना सम्पूर्ण भारत में शुरू की गई है. प्रबंधक बीके त्रिपाठी ने बताया कि श्री सीमेंट कंपनी अपने सामाजिक जिम्मेवारियों को निभा रही है। श्री सीमेंट लिमिटेड समाज और आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए काम करता है। श्री सीमेंट कंपनी सीएसआरके तहत अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहन पूरी निष्ठा के साथ कर रही है।

chat bot
आपका साथी