प्रखंड स्तरीय स्कूल गेम में कस्तूरबा, सेंट फ्रांसिस व रेलवे विजयी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : नेशनल स्कूल गेम के फुटबॉल में 14 वर्ष बालक वर्ग में साउथ इस्टर्न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 05:43 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 05:43 PM (IST)
प्रखंड स्तरीय स्कूल गेम में कस्तूरबा, सेंट फ्रांसिस व रेलवे विजयी
प्रखंड स्तरीय स्कूल गेम में कस्तूरबा, सेंट फ्रांसिस व रेलवे विजयी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : नेशनल स्कूल गेम के फुटबॉल में 14 वर्ष बालक वर्ग में साउथ इस्टर्न रेलवे इंटर कॉलेज सीनी ने सेंट फ्रांसिस, सरायकेला को 3-0 से, जबकि अंडर 17 में सेंट फ्रांसिस ने नृपराज उच्च विद्यालय को टाई ब्रेकर में पराजित कर जिला स्तरीय फाइनल प्रतियोगिता में प्रवेश किया। भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में खेले गए अंडर 17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की टीम ने सीनी रेलवे को 1-0 से पराजित कर प्रखंड का चैंपियन टीम बनने का गौरव प्राप्त किया। बालिका वर्ग के 19 वर्ष आयु वर्ग में भी कस्तूरबा की टीम ने जीत दर्ज की। कबड्डी के बालिका वर्ग एवं खो खो में भी कस्तूरबा का दबदबा कायम रहा। इस दौरान दिवाकर सोरेन, संजय सुंडी, धनंजय का¨लदी, पौलूस नाग, बिराम कमल, दीकू हेम्ब्रम सहित डीएसए एवं एथलेटिक्स एसोसिएशन के सदस्य सहित कई सदस्य उपस्थित थे। नेशनल स्कूल गेम के तहत फुटबॉल, एथलेटिक्स, खो खो एवं कबड्डी के जिला स्तरीय मैच 27 से 28 अगस्त तक भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में जबकि तीरंदाजी के जिला स्तरीय प्रतियोगिता 28 को तीरंदाजी अकादमी दुगनी में खेले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी