2570 किसानों का बनेगा मृदा कार्ड : रामचंद्र

जागरण संवाददाता, सरायकेला : जिले में 20 से 10 जून तक मिट्टी जांच माह मनाया जा रहा है। इसके

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 02:46 AM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 02:46 AM (IST)
2570 किसानों का बनेगा मृदा कार्ड : रामचंद्र
2570 किसानों का बनेगा मृदा कार्ड : रामचंद्र

जागरण संवाददाता, सरायकेला : जिले में 20 से 10 जून तक मिट्टी जांच माह मनाया जा रहा है। इसके तहत किसानों के खेतों की मिंट्टी जांच की जाएगी। मिंट्टी जांच नमूना के लिए मृदा कार्ड बनाए जाएंगे।

जिले में 2570 किसानों के मृदा कार्ड बनाने का लक्ष्य है। जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र ने बताया कि लक्ष्य के अनुसार सभी प्रखंडों को चार-चार सौ मृदा कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। प्रखंड वार मिट्टी नमूना जांच के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी व जनसेवक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। वे किसान मित्र व आर्य मित्र के सहयोग से मिट्टी संग्रह करेंगे और इसकी गुणवत्ता की जांच कराएंगे। मिंट्टी की गुणवत्ता के आधार पर किसानों को मृदा कार्ड बनाया जाएगा। रामचन्द्र ने कहा कि मिट्टी नमूना जांच कार्य का प्रतिवेदन प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रतिदिन जिला कार्यालय को भेजना है ताकि इसका रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जा सके। मिट्टी जांच में करने वाले किसान मित्र व आर्य मित्र को प्रोत्साहन के तौर पर प्रति संग्रह 10 रुपये दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी