बगाल व खंडवाल जाति के लोगों की हालत बुरी : आयोग

फोटो 01 -राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने किया सरायकेला का दौरा जागरण संवाददाता,

By Edited By: Publish:Thu, 04 Aug 2016 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 04 Aug 2016 08:12 PM (IST)
बगाल व खंडवाल जाति के लोगों की हालत बुरी : आयोग

जागरण संवाददाता, सरायकेला : झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने गुरुवार को सरायकेला का दौरा किया। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति लोकनाथ प्रसाद ने जिले के विभिन्न प्रखंड से आए बगाल एवं खंडवाल जाति के लोगों के साथ स्थानीय परिसदन में बैठक की। साथ ही उनके जाति प्रमाण पत्र में हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

बगाल एवं खंडवाल जाति के लोगों ने उन्हें बताया कि खतियान में विसंगतियों के कारण उन्हें पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। इस पर आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति लोकनाथ प्रसाद ने कहा कि बगाल एवं खंडवाल जाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग की सूची में है परंतु खतियान में वे खंडाईत, गोप, गला, गौड़ आदि के नाम से उल्लेखित हैं जिस कारण जाति प्रमाण पत्र लेने में समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर अंचल कार्यालय में आप लोगों को प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है तो अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दें। इसके बाद आयोग की टीम ने सरायकेला प्रखंड अंतर्गत नुवागांव में बगाल व खंडवाल जाति के लोगों के साथ बैठक की। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति लोकनाथ प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि बगाल एवं खंडवाल जाति के लोगों को खतियान की विसंगति के कारण अत्यंत पिछड़े वर्ग का प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री को आवेदन दिया गया था। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कोल्हान प्रमंडल का दौरा कर बगाल एवं खंडवाल जाति के लोगों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी ¨सहभूम के दौरे के बाद आज सरायकेला-खरसावां जिला का दौरा किया जा रहा है। शुक्रवार को पूर्वी ¨सहभूम जिले का दौरा किया जाएगा। इसके पश्चात सरकार रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोल्हान में बगाल एवं खंडवाल जाति के लोगों की हालत काफी बुरी है। बगाल एवं खंडवाल जाति की 80 प्रतिशत महिलाएं अशिक्षित हैं। उनके पास खेती के लिए जमीन नहीं है। इस मौके पर आयोग के सदस्य सचिव कमलनाथ लकड़ा, सदस्य केशव महतो कमलेश तथा अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार समेत जिले के सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी