सात एससी-एसटी लाभुकों को को मिला जमीन का पट्टा

राजनगर अंचल कार्यालय की ओर से शुक्रवार को तुमुंग पंचायत के सात लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए जमीन का पट्टंा प्रदान किया। इस दौरान बीडीओ निवेदिता नियति ने अंतुसाई के छह भूमिहीन हरिजन परिवारों व गुमदीपानी की एक आदिवासी महिला को जमीन का पट्टा प्रदान किया। लाभुकों में अंतुसाई के जगदीश मुखी मालती मुखी गुरबा मुखी कमल मुखी जलेश्वर मुखी अर्जुन मुखी व गुमदीपानी के जावना मुर्मू शामिल हैं..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 09:10 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 09:10 AM (IST)
सात एससी-एसटी लाभुकों को को मिला जमीन का पट्टा
सात एससी-एसटी लाभुकों को को मिला जमीन का पट्टा

संवाद सूत्र, राजनगर : राजनगर अंचल कार्यालय की ओर से शुक्रवार को तुमुंग पंचायत के सात लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए जमीन का पट्टंा प्रदान किया। इस दौरान बीडीओ निवेदिता नियति ने अंतुसाई के छह भूमिहीन हरिजन परिवारों व गुमदीपानी की एक आदिवासी महिला को जमीन का पट्टा प्रदान किया। लाभुकों में अंतुसाई के जगदीश मुखी, मालती मुखी, गुरबा मुखी, कमल मुखी, जलेश्वर मुखी, अर्जुन मुखी व गुमदीपानी के जावना मुर्मू शामिल हैं। इनमें से छह लोग अनुसूचित जाति व एक अनुसूचित जनजाति परिवार से शामिल हैं। लाभुकों को दो दिनों के अंदर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। सभी लाभुकों ने हेमंत सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर मुखिया रघुनाथ मुर्मू, राजस्व कर्मचारी सोमचांद मुर्मू, अमीन अजय कुमार, स्वयंसेवक शंकर महतो, वार्ड मेंबर समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। सभी विद्यालयों को गणित व विज्ञान कीट प्राप्त करने का दिया निर्देश : बीईईओ वचन लाल यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में सभी विद्यालयों को गणित व विज्ञान कीट प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। प्रधान शिक्षकों से अपने विद्यालय के लाइब्रेरी बुक को गुगल लिक से भरने का निर्देश दिया गया। मध्याह्न भोजन का प्रतिवेदन जमा करने, चालू वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति डाटा की त्रुटियों को दूर करने, रसोईयों का प्रतिवेदन जमा करने, अक्टूबर से दिसंबर 2020 तक के एमडीएम का प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीईईओ ने कहा कि सभी स्कूलों को स्कूल प्रबंधन समिति के 16 सदस्यों को प्रशिक्षण देना अनिवार्य है। इसके लिए जिन स्कूलों में राशि नहीं है, उन्हें आवेदन देकर सूचित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सभी स्कूलों के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे। लायन ब्वायज क्लब बना प्रथम अमलगम क्रिकेट कप का विजेता : कांड्रा फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय प्रथम अमलगम क्रिकेट कप का किताब लायंस क्लब कांड्रा कॉलोनी ने जीत लिया। कुल आठ टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले के फाइनल में लायन ब्वायज क्लब ने एयर मार्शल क्लब को छह विकेट से हरा दिया। लायन ब्वायज क्लब के कप्तान सुमित नंदी को मैन आफ द मैच और मैन आफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया। एयर मार्शल क्लब के नीरज सिंह को बेस्ट बैट्स मैन का पुरस्कार मिला। विजेता टीम को 20 हजार नकद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता को 15 हजार नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो, पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, राम महतो, राजकिशोर महतो, गिरीश वाष्र्णेय, सरोज महतो, धीरेन कालिंदी, विजय महतो आदि उपस्थित थे। वर्चुअल सीरीज में छऊ नृत्य की तीन शैलियों का प्रदर्शन आज : त्रिनेत्र छऊ डांस सेंटर के तत्वावधान में छऊ नृत्य कला व कलाकारों के उत्थान को लेकर शनिवार को सोशल इंटरनेट मीडिया पर वर्चुअल सीरीज पार्ट-3 का लाइव प्रसारण होगा। सोशल मीडिया के तहत फेसबुक, इंस्टाग्राम व यू ट्यूब पर छऊ नृत्य संध्या वर्चुअल सीरीज पार्ट 3 का लाइव प्रसारण शनिवार की शाम सात बजे से होगा। त्रिनेत्र छऊ परफार्मिंग सेंटर बेंगलुरु के डायरेक्टर संगीत नाटक एकेडमी अवार्डी पद्मश्री पंडित गोपाल प्रसाद दुबे के नेतृत्व में पहली बार छऊ नृत्य कला की तीन शैलियों को प्रदर्शित की जाएगी। इस कार्यक्रम में आ‌र्ट्स प्रोमोटर आइसीएच मेंबर आफ एसएनए छऊ केंद्र चंदनकियारी के को-आर्डिनेटर डा. संजय कुमार चौधरी गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। इस अवसर पर मनोरंजन साहू सरायकेला छऊ शैली में टू शोर्ड शील्ड डांस, आकांक्षा प्रियदर्शनी मयूरभंज छऊ शैली में, मौमिता सरायकेला छऊ शैली में, पदम श्री पंडित गोपाल प्रसाद दुबे व गीतांजलि सरायकेला छऊ शैली व साधु चरण महतो पुरुलिया छऊ शैली में नृत्य प्रदर्शित करंगे। पद्मश्री पंडित गोपाल प्रसाद दुबे ने बताया कि वर्चुअल सीरीज के माध्यम से पहली बार छऊ नृत्य की तीन शैलियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में शिथिल पड़ी छऊ नृत्य कला व मायूस चल रहे कलाकारों व कला जगत को नई उमंग के साथ पुन: जागृत व स्थापित करना है।

chat bot
आपका साथी