कुचाई के 14 नवप्राथमिक विद्यालयों का निकटवर्ती स्कूलों में मर्ज

संसू, खरसावा : कुचाई प्रखंड के 14 नव-प्राथमिक विद्यालयों को पास के विद्यालयों में मर्ज करने का ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 05:06 PM (IST)
कुचाई के 14 नवप्राथमिक विद्यालयों का निकटवर्ती स्कूलों में मर्ज
कुचाई के 14 नवप्राथमिक विद्यालयों का निकटवर्ती स्कूलों में मर्ज

संसू, खरसावा : कुचाई प्रखंड के 14 नव-प्राथमिक विद्यालयों को पास के विद्यालयों में मर्ज करने का निर्देश जारी किया गया है। इसको लेकर विभाग से भी अनुमोदन मिल गया है। कुचाई के बीईईओ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि विलय की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है। मर्ज किए गए 14 स्कूलों में नामाकित छात्रों की संख्या कम होने तथा एक किमी की परिधि में एक से अधिक स्कूल होने के कारण ही पास के स्कूलों में मर्ज किया गया। एनपीएस लखनडीह को एनपीएस साधोडीह, एनपीएस पतराडीह को यूएचएस सियाडीह, एनपीएस रिचीडीह को यूएमएस छोटासेगोइ, एनपीएस राखासाई को यूएमएस बारीडीह, एनपीएस ढीपासाही को यूएमएस मागूडीह, एनपीएस डुमुरडीह को प्राथमिक विद्यालय पोड़ाडीह, एनपीएस बुरजोडीह को यूएमएस डोरो, एनपीएस उलुदा को यूएमएस गोमियाडीह, एनपीएस कुंजाडीह को यूएमएस बालीजुरी, एनपीएस जामदा को यूएमएस तोडागडीह, एनपीएस रुरुंगलोहर को यूएमएस बागुरडीह, एनपीएस गोंडकीदा को यूएमएस जंबरो, एनपीएस नवाडीह को यूएमएस पोंडाकाटा तथा एनपीएस कोपलाग को यूएमएस चरवाहा सुरसी में विलय करने का निर्देश जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी