जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत सचिव पर पैसा लेने का आरोप

संसू ईचागढ़ सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड की सितु पंचायत के पंचायत भवन परिसर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 01:11 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:18 AM (IST)
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए  पंचायत सचिव पर पैसा लेने का आरोप
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत सचिव पर पैसा लेने का आरोप

संसू, ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड की सितु पंचायत के पंचायत भवन परिसर में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरायकेला जिले के प्रभारी उपायुक्त सह डीडीसी संजय कुमार सहित जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू कराया। तुता पंचायत सचिव पर ग्रामीणों ने जन्म-मृत्युप्रमाण पत्र बनवाने के लिए पैसा मांगने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। जवाब में डीडीसी संजय कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र महतो से मामले को संज्ञान में लेते हुए पंचायत सचिव पर विभागीय कार्रवाई कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके अलावा ग्रामीणों ने मिलनचौक में टीओपी व उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का माग की। झामुमो नेता मो. मुरतेज ने विस्थापित क्षेत्र के डैम में ही विधायक फंड से तालाब बनाने, ट्रैक्टर के नाम पर तिरुलडीह बैंक ऑफ इंडिया में फर्जी ढंग से लोन निकालकर किसानों को फंसाने व तिरुलडीह सड़क निर्माण के बाद रैयतों मुआवजा नहीं मिलने समेत आदि का मामला उठाया। टीओपी खुलवाने के मामले पर चाडिल एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजें जाने की बात कही। इस दौरान डीडीसी ने महिला समूहों के बीच 16 लाख का चेक व 109 महिला समूहों को तीन लाख 27 हजार रुपये वितरण किया। तीन दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, पांच किसानों को पंप सेट, व 11 लाभुकों के बीच पेंशन का वितरण तथा सखी मंडल के सदस्यों को मोबाइल, टैब व बैग दिया गया। कार्यक्रम में एडीसी सुबोध कुमार, एसडीएम डॉ. विनय कुमार मिश्रा, एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका, निदेशक आइटीडी अरुण सागा, डीआरडीए मुस्तकिम अंसारी, बीडीओ सत्येंद्र महतो, सीओ अभिषेक कुमार, मुखिया पंचानन पातर, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य समेत अन्य मौजूद थे।

झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया कार्यक्रम का विरोध : इधर, सितु पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम का झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। मोर्चा के प्रखंड सचिव अभय कुमार यादव ने कहा कि कार्यक्रम सिर्फ दिखावटी है। कार्यक्रम में जनता की समस्याओं का निपटारा ऑन द स्पॉट होना चाहिए, पर ऐसा नहीं हो रहा है। इसके अलावा झामुमो कार्यकर्ता राम प्रसाद महतो, अमर नाथ यादव, गुप्तेश्वर महतो, हृदय रंजन, दीवाकर कैवर्त, दिलेश्वर महतो समेत अन्य ने विशेष प्रमंडल, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता को हटाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी