सर्वे नहीं होने देंगे सालडीह बस्ती के लोग

संसू, आदित्यपुर : सालडीह बस्ती में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर शनिवार को दोबारा सर्वे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 01:47 AM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 01:47 AM (IST)
सर्वे नहीं होने देंगे सालडीह बस्ती के लोग
सर्वे नहीं होने देंगे सालडीह बस्ती के लोग

संसू, आदित्यपुर : सालडीह बस्ती में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर शनिवार को दोबारा सर्वे की सूचना पर बस्ती के लोगों ने बैठक की। हरवे हथियार के साथ जुटे लोगों ने जमीन की सर्वे नहीं कराने का निर्णय लिया। मालूम हो कि सालडीह बस्ती में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए पिछले बीते गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। जिसमें उक्त लोगों ने दोबारा सर्वे की मांग की थी।

इधर, बैठक की सूचना मिलने पर डिप्टी मेयर अमित सिंह ने सालडीह बस्ती पहुंचे जहां बस्तीवासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों ने कहा कि किसी भी सूरत में एसटीपी नही बनने दिया जाएगा इसके लिए प्रशासन जमीन बदले। उपमेयर ने कहा कि मामले के समाधान को लेकर वे शीघ्र ही उपायुक्त से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि सालडीह बस्ती में एसटीपी के लिए चिह्नित जमीन के पास ही चार एकड़ जमीन है। जिसमें कुछ वन विभाग और कुछ जाहेरस्थान की जमीन है। निगम 15 दिनों के अंदर जाहेरस्थान की जमीन की घेराबंदी करा दी जाएगी शेष जमीन पर एसटीपी का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान पार्षद ब्राजोराम हांसदा, नील पद्मा विश्वास, सुनिल तिर्की के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी