14 हजार लाभुकों ने छह माह से नहीं उठा रहे राशन, कार्ड होंगे निरस्त

यदि राशन कार्डधारक लगातार छह माह से राशन का उठाव नहीं कर रहा है तो उसका कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। उनके स्थान पर नए लाभुक को जोड़ा जाएंगे। ऐसे कार्डधारकों का पता किया जा रहा है। इस माह भी राशन प्राप्त न करने वालों की सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद उसमें से लगातार छह माह तक राशन न लेने वाले कार्डधारकों को चिन्हित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:45 PM (IST)
14 हजार लाभुकों ने छह माह से नहीं उठा रहे राशन, कार्ड होंगे निरस्त
14 हजार लाभुकों ने छह माह से नहीं उठा रहे राशन, कार्ड होंगे निरस्त

जागरण संवाददाता, सरायकेला : यदि राशन कार्डधारक लगातार छह माह से राशन का उठाव नहीं कर रहा है तो उसका कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। उनके स्थान पर नए लाभुक को जोड़ा जाएंगे। ऐसे कार्डधारकों का पता किया जा रहा है। इस माह भी राशन प्राप्त न करने वालों की सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद उसमें से लगातार छह माह तक राशन न लेने वाले कार्डधारकों को चिन्हित किया जाएगा। जिले में राशन कार्ड से खाद्यान्न का उठाव नहीं करने वाले लाभुकों का राशन कार्ड निरस्त करने को लेकर कार्रवाई चल रही है। इनकी घर-घर तस्दीक करने के बाद राशन कार्ड निरस्त करना शुरू किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने देते हुए बताया कि विभागीय पोर्टल में 14 हजार ऐसे लाभुकों की सूची प्रदर्शित की गई है जो विगत छह महीने से राशन नहीं ले रहे हैं। उनके कार्ड का भौतिक सत्यापन करना आवश्यक है। उक्त लाभुकों की सूची जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को भेजी जा रही है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जिले के सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि सूची के अनुसार लाभुकों का भौतिक सत्यापन करते हुए राशन कार्ड को निरस्त करने के लिए 21 फरवरी तक विहित प्रपत्र में अनुशंसा सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वहीं जिन लोगों ने लगातार तीन माह से राशन नहीं लिया है या तो उनके कार्ड फर्जी हैं या फिर वे कहीं दूसरी जगह जाकर बस गए हैं। ऐसे में अगर उनके राशन कार्ड बने रहेंगे तो कोटा डीलर फर्जीवाड़ा करता रहेगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी