रथयात्रा के आयोजन को लेकर हुई बैठक में नहीं हुआ कोई निर्णय

खरसावां में रथयात्रा के आयोजन को लेकर सीओ मुकेश कुमार मछुवा की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में पूजा समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:31 PM (IST)
रथयात्रा के आयोजन को लेकर हुई बैठक में नहीं हुआ कोई निर्णय
रथयात्रा के आयोजन को लेकर हुई बैठक में नहीं हुआ कोई निर्णय

संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां में रथयात्रा के आयोजन को लेकर सीओ मुकेश कुमार मछुवा की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में पूजा समिति की बैठक हुई। गुरुवार को सीओ के बुलावे पर आयोजित इस बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका। प्रभु जगन्नाथ के वार्षिक रथ यात्रा को लेकर भी संशय की स्थिति बनी रही। बताया गया कि कोविड-19 को लेकर फिलहाल किसी तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक है। आठ जून के बाद ही इसपर किसी तरह का निर्णय लिया जाएगा। सीओ ने बताया कि इसपर वरीय पदाधिकारी को पत्राचार करेंगे तथा उनके निर्देश के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। मौके पर पूजा समिति के कुछ सदस्यों ने इस मामले में सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने की बात कही। आठ जून के बाद पुन: पूजा समिति की बैठक रखने की बात कही गई। बैठक में मुख्य रूप से गोवर्धन राउत, नंदु पांडेय, मानिक सिंहदेव, सुशील षाडं़गी, संजीव मंडल, राकेश दास, जीत वाहन मंडल, नरसिंह चरण पति आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी