खरसावां काली मंदिर में सात दिवसीय रामलीला शुरू

--राम-सीता विवाह को देख भाव विभोर हुए दर्शक, उतारी राम-सीता की आरती संवाद सूत्र, खरसाव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jun 2018 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jun 2018 06:40 PM (IST)
खरसावां काली मंदिर में सात दिवसीय रामलीला शुरू
खरसावां काली मंदिर में सात दिवसीय रामलीला शुरू

--राम-सीता विवाह को देख भाव विभोर हुए दर्शक, उतारी राम-सीता की आरती संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां के बाजारसाही काली मंदिर में सात दिवसीय रामलीला शुरू हुई। रामलीला में कलाकारों ने विश्वामित्र मुनी आगमन के साथ-साथ ताड़का, सुबाहु व मरीच वध, धनुष यज्ञ, रावण वाणासुर संवाद, जनक विलाप, परशुराम-लक्ष्मण संवाद, राम-सीता विवाह का मंचन किया। कलाकारों ने रामलीला के दौरान राम-सीता विवाह, लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा नक्कछेदन व रावण द्वारा सीता हरण के दृश्य को नाटक के जरिए प्रदर्शित किया। रामलीला के दौरान राम-सीता विवाह के ²श्य को देख दर्शक भाव विभोर हो गए। दर्शकों ने राम-सीता का किरदार निभा रहे कलाकारों की आरती उतारी तथा चढ़ावा भी चढ़ाया। खरसावां में पहली बार रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहां छह जून तक रोजाना रात साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक रामलीला का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष रामलाल चौरसिया, व्यवस्थापक लवकुश पांडेय व संचालक रामेश्वर व्यास ने बताया कि धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो। इसी संदेश के प्रचार प्रसार के लिए उनकी संस्थान रामलीला का आयोजन पूरे देश में करती है। रामलीला के जरिए लोग मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श व संदेश को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। रामलीला के शांतिपूर्ण आयोजन में स्थानीय लोग भी सहयोग करे रहे है।

chat bot
आपका साथी