रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में मना स्थापना दिवस

दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशिक्षण संस्थान सीनी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मना स्थापना दिवस।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:33 AM (IST)
रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में मना स्थापना दिवस
रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में मना स्थापना दिवस

संवाद सूत्र, सीनी : दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, सीनी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 72वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें काफी उत्साह के साथ प्रशिक्षु एवं अनुदेशकों ने भाग लिया। स्थापना दिवस के मौके पर प्राचार्य केएस आनंद ने उपस्थित प्रशिक्षुओं एवं अतिथियों को संस्थान के इतिहास एवं वर्तमान से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संस्थान की स्थापना एक अप्रैल, 1948 को हुई थी। इसके लिए सरायकेला के तत्कालीन महाराजा ने अपना भवन दिया था। प्राचार्य ने कहा कि इस संस्थान में दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्व तटीय रेलवे के प्रशिक्षुओं को आरंभिक एवं रिफ्रेशर कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मंडल सांस्कृतिक संघ, आद्रा की प्रस्तुति रही। इसके अलावा कार्यक्रम में अनुदेशक एसके दुबे, परिवहन अनुदेशक सतीश कुमार, वाणिज्य अनुदेशक, आकाश मुखी, संरक्षा अनुदेशक हरिगोपाल राव के साथ अन्य अनुदेशकों एवं प्रशिक्षुओं की प्रस्तुतियां भी सराहनीय रही। कार्यक्रम के तहत अनुदेशकों की एक टीम द्वारा हास्य प्रस्तुति भी दी गई। इस मौके पर सीनी रेलवे कारखाना के उप मुख्य अभियंता सतीश कुमार एवं उपप्राचार्य तुषार कांति मिश्रा समेत काफी संख्या में प्रशिक्षु एवं अनुदेशक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी