रंकड़कोचा गांव में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 22 सौ लीटर शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

शराब फैक्ट्री में छापेमारी, चार ट्रक सामान जब्त, तीन गिरफ्तार, आठ लोग भागे। जागरण संवाददाता, सरायकेला : र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 06:15 PM (IST)
रंकड़कोचा गांव में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 22 सौ लीटर शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
रंकड़कोचा गांव में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 22 सौ लीटर शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

शराब फैक्ट्री में छापेमारी, चार ट्रक सामान जब्त, तीन गिरफ्तार जागरण संवाददाता, सरायकेला : राजनगर थाना के रंकड़कोचा गांव में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सरायकेला पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने रंकड़कोचा गांव में शनिवार को छापेमारी कर शराब बनाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही विदेशी शराब, स्प्रीट, कार्टून, शराब की बोतलें सहित चार ट्रक सामान जब्त किया गया।

सरायकेला थाने में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि एक सितंबर से 15 सितंबर तक पूरे झारखंड में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध जिला स्तर पर मोबाइल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसमें सरायकेला पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त रूप से टीम गठित की गई है। टीम ने सात और आठ सितंबर को राजनगर थाना के रंकड़कोचा गांव में चल रहे अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री में छापेमारी की। छापेमारी में फैक्ट्री से पांच सौ लीटर चार ¨सटेक्स में तैयार विदेशी शराब (कुल दो हजार लीटर विदेशी शराब)जब्त किया गया है। इसके अलावे दो सौ लीटर के 11 ड्रम में भरा हुआ 2200 लीटर स्प्रीट, 23 कार्टून में कुल 207 अवैध विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गई है। साथ ही तीस बोरा खाली बोतल, रैपर, कार्टून व कैप आदि बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया के छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फैक्ट्री का संचालक समेत नौ आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। एसपी ने बताया कि जब्त रैपर पर झारखंड सरकार का लोगो लगा है। इसका अनुसंधान किया जाएगा कि यह रैपर चोरी की गई है या कहीं से प्रिंट कराई गई है। जब्त 2200 लीटर स्प्रीट से कुल 15 हजार बोतल शराब बनाई जा सकती थी। एसपी ने कहा कि छापेमारी दल के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक जितेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक वेदानंद झा, थाना प्रभारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे। छापेमारी दल में अधिकारियों में पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, जीतेन्द्र कुमार सिंह, ललिता कुमारी, राजकिशोर दास, मथायस जॉन मुर्मू, आनंद कुमार व अन्य पुलिस टीम शामिल थी। सभी छापेमारी दल को पुरस्कृत किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी : गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक साहू, अजय महतो दोनों गम्हरिया थाना के बासुड़दा गांव के रहने वाला है, जबकि उकील हांसदा राजनगर थाना के रंकड़कोचा गांव का ही रहने वाला है।

फरार आरोपी : अर¨वद साहू (फैक्ट्री संचालक) बासुड़दा, संजय शर्मा (संचालक) थाना गम्हरिया, मसान बास्के (रंकड़कोचा), गणेश बास्के (रंकड़कोचा), टुनू हांसदा (रंकड़कोचा), दीपक साहू (बासुड़दा), भादव मुर्मू (कुनाबेड़ा), बास्को मार्डी (कुनाबेड़ा), विश्वनाथ मार्डी (कुनाबेड़ा), पिछले साल भी मिनी फैक्ट्री का हुआ था भंडाफोड़

10 अगस्त 2017 में सरायकेला थाना के बिरसा चौक के पास स्थित एक घर में अवैध मिनी शराब की फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला पुलिस ने छापेमारी करते हुए उक्त घर से लगभग नौ सौ शराब की बोतलों के साथ ढक्कन, सील करने की मशीन बरामद किया गया था। पुलिस ने अवैध रूप से संचालित मिनी अवैध शराब फैक्ट्री से शराब व शराब बनाने वाली सभी सामग्रियों को जब्त करते हुए संचालक मनीष साहू को गिरफ्तार किया था। यहां से बरामद शराब व सभी सामानों की कीमत दो लाख 25 हजार रुपये आंकी गई थी। दो साल पहले गम्हरिया में भी अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था। इसमें पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया था।

25 अगस्त को कांड्रा थाना क्षेत्र में सरायकेला के एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर तुमसा गांव निवासी सागराम मुर्मू के घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्त किया था। इस संबंध में कांड्रा थाना में जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि छापामारी के दौरान सागराम मुर्मू भागने में सफल रहा परंतु वहां काम कर रहे शकील अंसारी को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान भारी मात्रा में छोटा एवं बड़ा बोतल में जिस पर रॉयल स्टैग एवं इम्पीरियल ब्लू का स्टीकर लगा जब्त किया गया था। इसके अलावे शराब बनाने वाले केमिकल एवं रंग, खाली बोतल तथा दो मोटरसाइकिल एवं दो स्कूटी तथा अन्य समान बरामद किया गया था।

शराब भंट्टी तोड़ने की होती सिर्फ खानापूर्ति

जिले में अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त करने का अभियान चलाया जाता है। पुलिस अधिकारी दलबल के साथ जाकर अवैध शराब की भट्ठियां ध्वस्त की जाती है। परंतु दूसरे ही दिन वहां फिर से अवैध शराब की भट्ठियां चलने लगती है। जिले के पुलिस अधीक्षक फरमान जारी करते हैं कि जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब की भट्ठी चलेगी थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी। परंतु एक-दो भट्ठी ध्वस्त कर पुलिस चुपचाप बैठ जाती है और प्रशासन मौन रह जाता है। लेकिन अभी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शराब भट्ठी उसी स्थान पर दुबारा तोड़ी जाती है लेकिन थाना प्रभारी पर कोई कारवाई नही होती है। इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन कितना मुस्तैद है।

chat bot
आपका साथी