टीकाकरण को ले डोर-टू-डोर अभियान चलाकर जन प्रतिनिधि करेंगे प्रेरित

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण को सफल बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में बैठक हुई। बीडीओ ने कहा कि शुक्रवार से रविवार तक आयोजित होने वाले सप्ताहांत कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:10 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:10 AM (IST)
टीकाकरण को ले डोर-टू-डोर अभियान चलाकर जन प्रतिनिधि करेंगे प्रेरित
टीकाकरण को ले डोर-टू-डोर अभियान चलाकर जन प्रतिनिधि करेंगे प्रेरित

संवाद सूत्र, खरसावां : 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण को सफल बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में बैठक हुई। बीडीओ ने कहा कि शुक्रवार से रविवार तक आयोजित होने वाले सप्ताहांत कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी जन प्रतिनिधि गांव-मोहल्लों में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे। टीकाकरण केंद्र तक योग्य लाभुकों को पहुंचने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुंदर लाल मार्डी ने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। लोग किसी प्रकार के भ्रम में न आएं। टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि 11 जून को तेलाईडीह, छोटाबांबो, गोपालपुर, संतोषपुर, छोटा आमदा, बोरड़ा, लखनडीह, बंदीराम, बरजूडीह, बाघरायडीह, पोटका व खेजुरदा में, 12 जून को लोसोदिगी, रूगड़ी, उधडिया, बडामशाल, बुढ़ीतोपा, गोपीनाथपुर, मुदाडीह, गोपीडीह, काशीडीह, संतारी, बुरूडीह व सौरांग में, 13 जून को बड़ासरगीडीह, सोनापोस, कृष्णापुर, हिन्दुसाई, उदालखाम, तेलीसाई, रायजामा, पोड़ाडीह, बिटापुर, बड़गांव, माहलीसाई व पुड़िदा में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगेगा। इसके अलावा खरसावां सीएचसी में प्रतिदिन वैक्सीन दी जा रही है। बैठक में मुखिया, ग्राम प्रधान, पीडीएस डीलर आदि उपस्थित थे। खरसावां में हुई वट सावित्री की पूजा : खरसावां, राजखरसावां, कुचाई समेत आसपास के गांवों में बुधवार को वट सावित्री व्रत का आयोजन किया गया। सुहागिन महिलाओं ने कहीं वट वृक्ष तो कहीं बरगद की डाली स्थापित कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत भी रखा। परंपरा के अनुसार महिलओं ने सोलह श्रृंगार कर वट वृक्ष के नीचे पांच, ग्यारह, इक्कीस या इक्यावन बार वृक्ष की परिक्रमा कर वट में धागा लपेटा। इस दौरान सावित्री सत्यवान कथा का भी आयोजन किया गया। सावित्री अमावाश्या पर सुहागिन महिलाओं ने सबसे पहले भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। इसके बाद वट वृक्ष के समीप जल अर्पित कर पूजा-अर्चना की। मौके पर पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान पूजा में विभिन्न प्रकार के फलों का प्रसाद चढ़ा कर भक्तों के बीच वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी