प्राथमिक शिक्षकों का धरना प्रदर्शन तीन को

गम्हरिया प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोलाबीरा में शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने बैठक की। इसमें तीन अगस्त को धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 06:37 AM (IST)
प्राथमिक शिक्षकों का धरना प्रदर्शन तीन को
प्राथमिक शिक्षकों का धरना प्रदर्शन तीन को

जागरण संवाददाता, सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोलाबीरा में शनिवार को प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता की अध्यक्षता में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। इसमें प्रस्तावित नियुक्ति सह प्रोन्नति नियमावली में आवश्यक संशोधन सहित वर्षों से लंबित चौदह सूत्री मांगों के समर्थन में तीन अगस्त को जिला मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि तीन अगस्त को जिला मुख्यालय में प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में जिले के अधिक से अधिक शिक्षक-शिक्षिका मांगों से संबंधित तख्ती के साथ शामिल होंगी। बैठक में गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनबनी में असामाजिक तत्वों के द्वारा पूर्व नियोजित एवं ओछी राजनीति के तहत शैक्षिक सौहार्द को बिगाड़ने की कुकृत्य की तीव्र निदा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने कहा कि उक्त तिथि को कथित असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ गाली गलौज एवं हाथापाई जैसे अमानवीय कृत्य पर निदा प्रस्ताव पारित करते हुए गंभीर चिता व्यक्त की गई। संगठन उक्त घटनाक्रम पर तीन अगस्त को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मिलकर मांग-पत्र के माध्यम से विरोध दर्ज करते हुए जिले के सभी विद्यालयों में पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ भुक्तभोगी शिक्षक को अनुशासनिक कार्रवाई से मुक्त करने की मांग की जाएगी। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष श्रीसिंह बास्के, जिला महासचिव माणिक प्रसाद सिंह, चंद्रमोहन चौधरी, अश्विनी मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र नाथ साव, शैलेंद्र कुमार, मनोज सिंह, तरणी प्रसाद साहु, श्रीधर हलदार, संजय श्रीवास्तव, अखलाकुल इसलाम, श्रीधर कांत पारित, कमल कुमार, चितरंजन महतो, सुदामा माझी, दिलीप गुप्ता, निखिल कुार, शैलेश तिवारी, गंगा सागर मंडल, गदाधर महतो, लालटू हलदार, विनोद कुमार, शंभू सिंह, सोमेन दास समेत काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी