157679 नौनिहालों को पिलाई गई दो बूंद जिदगी की

जागरण संवाददाता सरायकेला राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को जिले के शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 12:41 AM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 12:41 AM (IST)
157679 नौनिहालों को पिलाई गई दो बूंद जिदगी की
157679 नौनिहालों को पिलाई गई दो बूंद जिदगी की

जागरण संवाददाता, सरायकेला : राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को जिले के शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी। सदर अस्पताल में नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने नौनिहालों को पोलियो की दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की। नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक ने संबोधित करते हुए कहा कि पोलियो को समूल नष्ट करने के लिए पोलियो की दवा आवश्यक है इसलिए शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाना चाहिए। उन्होंने माताओं से आग्रह किया कि पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें। उन्होने कहा कि पोलियो से बच्चों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। तभी हम इस मिशन में पूरी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। सिविल सर्जन डॉ. एएन डे ने कहा कि जिले में 1.73 लाख बच्चों को दवा देने का लक्ष्य है। सरायकेला-खरसावां जिले में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 2019 के तहत रविवार को 11481 बूथ पर 173460 बच्चों के लक्ष्य के विरुद्ध 157679 बच्चों को दवा पिलाई गई। सदर अस्पताल में रविवार को पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक ने अभियान का शुभारंभ किया। जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. जूझार माझी ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के कुल 173460 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 11481 पल्स पोलियो बूथ बनाया गया था जिसमें शहरी क्षेत्र में 185 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1296 बूथ बनाया गया था। बताया कि घर-घर में जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिये पूरे जिले में कुल 1563 टीम बनायी गई थी और 45 ट्रांजिट टीम, 26 मोबाईल टीम एवं सीएससी के लिये 13 टीम बनाई गई थी। पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिये 3113 वेक्सिनेटर तैनात किए गए थे। इसके अलावे 174 सुपरवाईजर एवं 1572 सहिया अभियान को सफल बनाने के लिये प्रतिनियुक्त किये गये थे। माझी ने बताया कि रविवार को जिले के कुल कुल 173460 बच्चों का लक्ष्य के विरुद्ध 157679 बच्चों को पल्स पालियों की दवा पिलायी गयी। उन्होंने बताया कि जिले के चांडिल प्रखंड में 24186 बच्चों के विरुद्ध 21042 को, गम्हरिया प्रखंड में 64843 के विरुद्ध 60991, ईचागढ़ प्रखंड 12773 के विरुद्ध 10708, खरसावां प्रखंड में 12508 के विरुद्ध 10846, कुचाई प्रखंड में 9585 के विरुद्ध 8761, नीमडीह प्रखंड में 15379 के विरुद्ध 13541, राजनगर प्रखंड में 19754 के विरुद्ध 19304 व तथा सरायकेला प्रखंड 14432 बच्चों के विरुद्ध 12486 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। डॉ. माझी ने बताया के लक्ष्य पूरा करने के लिये सोमवार से दो दिनों तक घर-घर जाकर बच्चो को पल्स पालियों की दवा पिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी