पीडीएस डीलर उन्हीं उपभोक्ताओं को देंगे राशन, जिनके पास होगा कोरोना जांच रिपोर्ट : फूलकांत

एक सितंबर से जनवितरण के उपभोक्ताओं को ई-पॉश मशीन से राशन देने के सरकारी फरमान का झारखंड राज्य पीडीएस डीलर एसोसिएशन ने तुगलकी फरमान बताते हुए विरोध किया है। एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव फूलकांत झा ने कहा कि उन्होंने कहा कि राज्य के पीडीएस डीलर उन्हीं उपभोक्ताओं को राशन देंगे जिनके पास कोरोना जांच रिपोर्ट होगा..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 12:59 AM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 12:59 AM (IST)
पीडीएस डीलर उन्हीं उपभोक्ताओं को देंगे राशन, जिनके पास होगा कोरोना जांच रिपोर्ट : फूलकांत
पीडीएस डीलर उन्हीं उपभोक्ताओं को देंगे राशन, जिनके पास होगा कोरोना जांच रिपोर्ट : फूलकांत

जागरण संवाददाता, सरायकेला : एक सितंबर से जनवितरण के उपभोक्ताओं को ई-पॉश मशीन से राशन देने के सरकारी फरमान का झारखंड राज्य पीडीएस डीलर एसोसिएशन ने तुगलकी फरमान बताते हुए विरोध किया है। एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव फूलकांत झा ने कहा कि उन्होंने कहा कि राज्य के पीडीएस डीलर उन्हीं उपभोक्ताओं को राशन देंगे, जिनके पास कोरोना जांच रिपोर्ट होगा। कहा, ई-पॉश मशीन में कई खामियां हैं। मशीन से उपभोक्ताओं को राशन देने में काफी परेशानी होती है। वैश्विक महामारी के इस दौर में परिवार की चिता छोड़ पीडीएस डीलर तीन-तीन योजनाओं के लाभुकों को सेवा दे रहे हैं। कोरोना के कारण राज्य में चार डीलरों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा उपभोक्ताओं के साथ हुए विवाद में एक डीलर की हत्या भी हो चुकी है। इसके बावजूद डीलर लगातार उपभोक्ताओं को सुविधा दे रहे हैं। फिर भी राज्य सरकार जबरन ई-पॉश मशीन से राशन बांटने का फरमान जारी कर डीलरों को परेशान कर रही है। उन्होंने बताया कि एनआइसी पोर्टल ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है। सरकार जबरन डीलरों पर नया बोझ थोपने की नीति बना रही है। बता दें कि इसी माह डीएसओ ने राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर गम्हरिया प्रखंड के दर्जन भर पीडीएस डीलरों का लाइसेंस रद कर दिया है। इस मामले गम्हरिया एमओ को भी शो-कॉज किया गया है।

chat bot
आपका साथी