22 से राजभवन के समक्ष धरना देंगे पारा शिक्षक

संवाद सूत्र, खरसावां : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक कुचाई के आदर्श मध्य विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 06:24 PM (IST)
22 से राजभवन के समक्ष धरना देंगे पारा शिक्षक
22 से राजभवन के समक्ष धरना देंगे पारा शिक्षक

संवाद सूत्र, खरसावां : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक कुचाई के आदर्श मध्य विद्यालय में हुई। बैठक में शिक्षकों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार ने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में सभी पारा शिक्षकों को एकजुट होकर काम करना होगा। प्रदेश समिति द्वारा घोषित कार्यक्रमों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करना होगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को अपने संकुल के पारा शिक्षकों से आंदोलन में भाग लेने के लिए लिखित पत्र प्राप्त किया गया है।

17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के दिन खून से पत्र लिखकर पीएम के पास भेजा जाएगा। साथ ही काली पट्टी बांधकर धरना दिया जाएगा। 22 और 23 सितंबर को प्रधानमंत्री के रांची आगमन के दौरान राजभवन के समक्ष दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। दो अक्टूबर को तमाम भाजपा विधायक एवं संसद के आवास पर अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम चलाया जाएगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मे वीरेंद्र नाथ सोय, करम ¨सह मुंडा, सोमेश्वर महतो, मुकेश कुमार, भोला नाथ गोप, तिलक प्रसाद महतो, दुर्गा ¨सह मुंडा, सचिदानंद प्रधान, चुम्बरस हेम्ब्रम समेत बड़ी संख्या में पारा शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी