भाषा संस्कृति के विकास से ही समाज का विकास : सुशील षाड़ंगी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : नगरपालिका ओड़िया मध्य विद्यालय में उत्कल सम्मेलनी के जिला परिदर्शक सुशील

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 06:25 PM (IST)
भाषा संस्कृति के विकास से ही समाज का विकास : सुशील षाड़ंगी
भाषा संस्कृति के विकास से ही समाज का विकास : सुशील षाड़ंगी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : नगरपालिका ओड़िया मध्य विद्यालय में उत्कल सम्मेलनी के जिला परिदर्शक सुशील षाड़ंगी की अध्यक्षता में ओड़िया शिक्षकों की बैठक हुई। इसमें सुशील षाड़ंगी ने कहा कि भाषा संस्कृति के विकास से ही समाज का विकास हो सकता है। भाषा संस्कृति के बगैर विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए ओड़िया भाषा व संस्कृति के विकास व प्रचार प्रसार को लेकर सभी शिक्षकों को एकजुट होकर काम करना होगा। सुशील षाड़ंगी ने शिक्षकों से कहा कि विद्यालय में बच्चों के नामांकन के लिए डोर टू डोर जाकर सघन अभियान चलाएं। ओड़िया विद्यालयों की समस्याओं को लेकर उठाए गए सकारात्मक व सराहनीय कदम के लिए उत्कल सम्मेलनी द्वारा नगर पंचायत के अध्यक्ष मिनाक्षी पट्टनायक व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया गया। मौके पर मौसमी होता, रीना मिश्र, ज्योत्सना महापात्र, लक्ष्मीप्रिया कर, पद्मा पति, रीता राणा नंद, शक्ति पति, रुपम राणा, सगोना प्रधान, घासीराम महतो, अन्नपूर्णा रथ, स्मिता आचार्य, झूना कर, अर्चना दास समेत कई अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी