अनुकंपा पर सात आश्रितों को मिली नौकरी

उपायुक्त कार्यालय में सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 03 Dec 2018 05:57 PM (IST)
अनुकंपा पर सात आश्रितों को मिली नौकरी
अनुकंपा पर सात आश्रितों को मिली नौकरी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : उपायुक्त कार्यालय में सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई। इसमें सेवाकाल में निधन कर्मचारियों के सात आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के आवेदन स्वीकृत किए गए। नियुक्ति के लिए कुल आठ आवेदनों पर विचार किया गया। स्थापना संबंधित मामलों की समीक्षा के उपरांत समिति द्वारा सात आवेदनों की स्वीकृति एवं एक आवेदन की स्वीकृति के लिए काíमक विभाग से पत्राचार का निर्णय लिया गया।

समिति द्वारा निर्णय लेते हुए विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी कार्यालय के जंजीर वाहक मृतक पलटू कालिंदी के पुत्र जितेन कालिंदी एवं मृतक जंजीर वाहक डुगरु ¨सह मुंडा का पुत्र तपन ¨सह मुंडा को चतुर्थ वर्ग में, नीमडीह प्रखंड के पंचायत सचिव स्व. प्रदीप कुमार की पुत्री पूजा कुमारी को तृतीय वर्ग में, केवीपीएसडी बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला की आदेशपाल तुलसी मुखियान की पुत्री सुजाता मुखी को चतुर्थ वर्ग में, कार्यपालक अभियंता केंद्रीय भंडार एवं शिविर चांडिल प्रमंडल की झाड़ूकश स्व. फूलमती देवी के आश्रित हराधन कालिंदी को चतुर्थ वर्ग में, उप निदेशक क्रय निर्माण सामग्री एवं निविदा नियंत्रण एसपीयू आदित्यपुर के कोषरक्षक स्व. दलू माझी का पुत्र रवि माझी को चतुर्थ वर्ग में तथा राजकीय बुनियादी विद्यालय के सहायक शिक्षक शिवदानी मिश्रा के पुत्र सौभ्य पार्थो सारथी को तृतीय वर्ग में नियुक्ति की स्वीकृति दी गई। अनुकंपा का एक आवेदन में चांडिल प्रखंड के पंचायत सचिव स्व. कानूराम हेम्ब्रम की आश्रिता गोलमाई हेम्ब्रम की उम्र चालीस वर्ष से अधिक होने के कारण समिति द्वारा उनकी उम्र के लिए काíमक विभाग को पत्राचार का निर्णय लिया गया। स्थापना समिति की बैठक में निलंबन मुक्त से संबंधित आठ मामले पर विचार करते हुए गम्हरिया अंचल के राजस्व उप निरीक्षक सोकरो मुंडा, जिला स्थापना के अनुसेवी दुबराज टुडू एवं सरायकेला अनुमंडल के अनुसेवी मंगल तियू को निलंबन मुक्त किया गया। बैठक में अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय, आईटीडीए परियोजना निदेशक अरुण वाल्टर सांगा, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. बशारत कयूम व स्थापना उप समाहर्ता प्रियंका ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी