मंदार व नगाड़े की थाप पर धूमधाम से मना माघे पर्व

आदिवासी हो समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार माघे पर्व इन दिनों कोल्हान के गांवों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहीद बिरसा क्लब कालाझरना की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ माघे पर्व मनाया गया। तीन दिनों तक युवक-युवतियां व बुजुर्ग माघे नृत्य के जश्न में डूबे रहे..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:10 AM (IST)
मंदार व नगाड़े की थाप पर धूमधाम से मना माघे पर्व
मंदार व नगाड़े की थाप पर धूमधाम से मना माघे पर्व

संवाद सूत्र, राजनगर : आदिवासी हो समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार माघे पर्व इन दिनों कोल्हान के गांवों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहीद बिरसा क्लब कालाझरना की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ माघे पर्व मनाया गया। तीन दिनों तक युवक-युवतियां व बुजुर्ग माघे नृत्य के जश्न में डूबे रहे। माघे पर्व मनाने के उद्देश्य से दूर-दराज से मेहमान भी आए थे। इससे पूर्व सोमवार को दिउरी पितराम सोय ने माघ पूजा किया। पूजा में गांव के प्रत्येक घर से मुर्गे को बलि दी गई। इसके बाद सामूहिक खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया गया। पूजा के बाद शाम में पारंपरिक परिधान पहन तकर माघे नृत्य करते हुए ग्रामीणों ने दिउरी दारोम (दिउरी का स्वागत) के तहत उन्हें घर तक पहुंचाया। इसके बाद रात भर माघे नृत्य चलता रहा। दूसरे दिन अखाड़े में खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान मिस कालाझरना व मिसेज कालाझरना प्रतियोगिता आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। मौके पर ग्राम मुंडा डोबरो देवगम, मुखिया गणेश देवगम, दिउरी पितराम सोय, डाकुवा जादू सिदु, सचिव दुंबी देवगम, कोषाध्यक्ष सुनील सोय, डिबर सिदू, सुखलाल गागराई, सितंबर देवगम, सौरभ जामुदा, लालमोहन जामुदा, सानो देवगम, सुनील देवगम, टिकू सोय, लालसिंह सोय आदि उपस्थित थे। शांति जामुदा को मिस व लक्ष्मी पूर्ति को मिसेज कालाझरना का खिताब : शहीद बिरसा क्लब कालाझरना के तत्वावधान में आयोजित माघे पर्व के अवसर पर टंगरानी-गाड़ासाई की शांति जामुदा को मिस कालाझरना व सरायकेला के तितिरबिला की लक्ष्मी पूर्ति को मिसेज कालाझरना का खिताब प्रदान किया गया। साथ ही बेस्ट पारंपरिक ड्रेस के लिए अर्जुनबिला की सुमी सामड चुनी गईं। तीनों को कमेटी की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि कालाझरना में प्रत्येक वर्ष माघे परब के आयोजन पर मेहमानों को सम्मानित करने के उद्देश्य से मिस व मिसेज कालाझरना का चयन किया जाता है। चयन प्रतियोगिता सादगी व सरल तरीके से की जाती है। कमेटी के ज्यूरी मेंबर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली युवतियों व विवाहित महिलाओं से सिर्फ उनका नाम व पता पूछते हैं। फिर इन सभी के बीच से सबसे खूबसूरत युवती को मिसेज कालाझरना व विवाहित खूबसूरत महिला को मिस कालाझरना का खिताब प्रदान किया जाता है। खरसावां के जोरडीहा गांव में मना मागे पर्व : खरसावां प्रखंड स्थित जोरडीहा गांव में मागे पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आसपास के गांव के लोग शामिल हुए। मागे पर्व में गांव के दिउरी पुररुषोत्तम हांसदा ने जाहेरस्थान में गांव की सुख-समृद्धि के लिए विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की। इसके बाद आदिवासी समुदाय के लोगों ने अखरा में सामूहिक नृत्य किया। नृत्य-संगीत का यह सिलसिला देर तक चला। मौके पर मंगल हांसदा, सीताराम पूर्ति, बबलू पूर्ति, रामकृष्ण हांसदा, माजूराम हांसदा समेत आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी