बैंकों के उदासीन रवैये से नहीं मिल रहा ऋण

संसू गम्हरिया बैंकों की उदासीन रवैये से जिले के हजारों किसान केसीसी ऋण से वंचित है। ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 11:21 PM (IST)
बैंकों के उदासीन रवैये से नहीं मिल रहा ऋण
बैंकों के उदासीन रवैये से नहीं मिल रहा ऋण

संसू, गम्हरिया : बैंकों की उदासीन रवैये से जिले के हजारों किसान केसीसी ऋण से वंचित है। बीते दिन आयोजित जिला स्तरीय बैंकिग समिति की बैठक में सरायकेला-खरसावां उपायुक्त के सख्त निर्देश के बावजूद भी किसानों को केसीसी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्य के कृषि मंत्री को पत्र लिखकर बैंकों के रवैये से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि उपायुक्त समेत वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई है। कृषि मंत्री को लिखे गए पत्र में बताया गया है कि जिले के किसान केसीसी ऋण के लिए तरस रहे हैं। फसलों के आधार पर उन्हें ऋण नहीं दिया जा रहा है। इस वर्ष मत्स्य पालकों के लिए भी कृषि ऋण का प्रावधान सरकार की ओर से किया गया है, किन्तु सरकार की ओर से गाइडलाइन के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि जिला मत्स्य पालक, गव्य विकास एवं पशुपालन विभाग की ओर से लाभुकों की सूची करीब दो माह पूर्व ही भेज दी गई थी। ज्ञापन में इस मामले की जांच कराने एवं बैंकों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी