योजना की सफलता को समय पर पूरा करें कार्य : बीडीओ

सरायकेला प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 07:22 PM (IST)
योजना की सफलता को समय पर पूरा करें कार्य : बीडीओ
योजना की सफलता को समय पर पूरा करें कार्य : बीडीओ

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मनरेगा कर्मी, लाभुक, बागवानी मित्र, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व मेट को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आम बागवानी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं जैसे गड्ढा भराई, घेरान, सीपीटी, जलकुंड, पौधरोपण आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि यह पांच वर्ष की योजना है और इसकी हर प्रक्रिया में समय-सीमा निर्धारित है। समय-सीमा के अंदर ही सभी कार्य पूरा करना है। सभी योजना सफल होगी और इससे अजीविका में सुधार होगा। कार्यशाला में डीआरडीए के सहायक परियोजना पदाधिकारी विवेक कुमार पाढ़ी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि लामाय, अभियंता, मनरेगा कर्मी, लाभुक, बागवानी मित्र, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व मेट आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी