विद्युत कर्मियों ने दी चेतावनी, अनिश्चितकालीन हड़ताल 23 से

झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के बैनर तले विद्युत कर्मियों ने बुधवार को जियाडा भवन स्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। यूनियन के संयुक्त महामंत्री के एन सिंह के नेतृत्व में कोल्हान प्रमंडल के विद्युत कर्मियों ने बिहार की तर्ज पर छह फीसद अतिरिक्त विशेष ऊर्जा भत्ता देने की मांग की..

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 08:10 AM (IST)
विद्युत कर्मियों ने दी चेतावनी, अनिश्चितकालीन हड़ताल 23 से
विद्युत कर्मियों ने दी चेतावनी, अनिश्चितकालीन हड़ताल 23 से

जागरण संवाददाता, सरायकेला : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के बैनर तले विद्युत कर्मियों ने बुधवार को जियाडा भवन स्थित विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। यूनियन के संयुक्त महामंत्री के एन सिंह के नेतृत्व में कोल्हान प्रमंडल के विद्युत कर्मियों ने बिहार की तर्ज पर छह फीसद अतिरिक्त विशेष ऊर्जा भत्ता देने की मांग की। बताया कि इस वर्ष विद्युत बोर्ड को 403 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व मिला है। फिर भी 12 वर्षो से काम कर रहे मजदूरों को अधिकाल भत्ता तक नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ यही नहीं, काल अवधि समाप्त होते ही प्रोन्नति रोक दी जा रही है। विद्युत कर्मियों ने बताया कि स्नातक विद्युत कर्मियों को लिपिक न बनाकर उनका शोषण किया जा रहा है। 23 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल, बिजली व्यवस्था ठप करने की चेतावनी : झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के बैनर तले विद्युत कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर 23 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इससे पूर्व 20 फरवरी को यूनियन की ओर से विद्युत कर्मियों की मांगों को लेकर आंदोलन करने की सूचना दी गई थी, परंतु विद्युत प्रबंधन ने कर्मियों की मांगों को दरकिनार कर उनसे वार्ता तक नहीं की। नतीजतन प्रबंधन की टालमटोल की नीति के कारण विद्युत कर्मियों ने 23 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने व राज्य में विद्युत वितरण व्यवस्था ठप करने की चेतावनी दी है। अनुमंडल पदाधिकारी ने लिया कोरोना का दूसरा टीका : सदर अस्पताल सरायकेला सेशन साइट में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार ने कोविड 19 वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया। टीका लेने के बाद उन्होंने 30 मिनट ऑब्जर्वर रूम में बिताए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी लोग आगे बढ़कर वैक्सीन लें। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण में वैसे लोग, जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है, उन्हें कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही 45 से 59 वर्ष के लोग, जो ह्रंदय, कैंसर, किडनी, लीवर, 10 वर्ष से अधिक मधुमेह बीमारी से ग्रसित, एड्स, कैंसर, सिरोसिश, अस्थमा, लिम्फोमा, ल्युकेमिया व विभिन्न बीमारियों से ग्रसित दिव्यांगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसलिए इस वर्ग के सभी लोग नि:संकोच होकर कोरोना का टीका लगवाएं। कोरोना वैक्सीव पूरी तरह सुरक्षित है। टीका को लेकर किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें।

chat bot
आपका साथी