गिरफ्तार सरायकेला के जूनियर इंजीनियर के खिलाफ अब ईडी भी करेगा अनुसंधान

रिश्वत मामले में गत वर्ष नवंबर महीने में गिरफ्तार ग्रामीण विकास विभाग सरायकेला के जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा पर मनी लांड्रिग एक्ट का भी मामला चलेगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा व उनके किराएदार पर यह केस किया है..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 12:05 AM (IST)
गिरफ्तार सरायकेला के जूनियर इंजीनियर के खिलाफ अब ईडी भी करेगा अनुसंधान
गिरफ्तार सरायकेला के जूनियर इंजीनियर के खिलाफ अब ईडी भी करेगा अनुसंधान

राज्य ब्यूरो, रांची : रिश्वत मामले में गत वर्ष नवंबर महीने में गिरफ्तार ग्रामीण विकास विभाग सरायकेला के जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा पर मनी लांड्रिग एक्ट का भी मामला चलेगा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा व उनके किराएदार पर यह केस किया है।

जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जमशेदपुर की टीम ने गत वर्ष नवंबर महीने में दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। जब एसीबी ने जूनियर इंजीनियर के आवास की तलाशी ली, तो वहां से दो करोड़, 45 लाख 44 हजार रुपये नकदी व करीब 63 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति, जेवरात आदि मिले थे।

जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा की गिरफ्तारी जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के आइडीए कालोनी निवासी विकास कुमार शर्मा की शिकायत पर हुई थी। उन्होंने एसीबी जमशेदपुर को 23 अक्टूबर 2019 को लिखित आवेदन देकर बताया था कि उनकी मां दीपा शर्मा जय माता दी इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर हैं। जय माता दी इंटरप्राइजेज को ग्रामीण विकास विभाग सरायकेला-खरसांवा से तमुलिया में 280 मीटर पीसीसी पथ निर्माण कार्य मिला था, जिसका कुल प्राक्कलन 11 लाख 54 हजार 964 रुपये है।

ठेकेदार ने काम पूरा किया, जिसके एवज में उसे सात लाख रुपये का भुगतान हो चुका है। शेष राशि का दस्तावेज तैयार करने के लिए सुरेश प्रसाद वर्मा ने 28 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। दस हजार रुपये पर सौदा तय हुआ था। शिकायतकर्ता विकास कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी एसीबी को दी, जिसके बाद ही आरोपित जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए थे। जूनियर इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद एसीबी के डीजी नीरज सिन्हा के आदेश पर सुरेश प्रसाद वर्मा के घर की तलाशी ली गई, तो एसीबी की टीम करीब ढाई करोड़ रुपये नकदी देखकर भौचक रह गई थी। अब ईडी भी इस मामले का अनुसंधान करेगा।

----------------

chat bot
आपका साथी