किसी कीमत पर नहीं होने देंगे डुंगरी की लीज

राजनगर प्रखंड के बाना गांव के पाकुड़ डुंगरी लीज का ग्रामीणों ने पुरजोर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 06:29 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 06:29 PM (IST)
किसी कीमत पर नहीं होने देंगे डुंगरी की लीज
किसी कीमत पर नहीं होने देंगे डुंगरी की लीज

संवाद सूत्र, राजनगर : प्रखंड के बाना गांव के पाकुड़ डुंगरी लीज का ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया है। रविवार को बाना गांव में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक ग्राम प्रधान सनातन महतो की अध्यक्षता में हुई। इसमें किसी कीमत पर पाकुड़ डुंगरी को लीज पर नहीं देने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने एक स्वर में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि जान दे देंगे लेकिन लीज होने नहीं देंगे। ग्रामीणों ने डुंगरी के ऊपर पारंपरिक हथियारों से लैस होकर प्रदर्शन किया। हमारा गांव हमारा राज, न लोकसभा न विधानसभा सबसे बड़ा ग्रामसभा के नारों के साथ क्षेत्र गूंज उठा।

ग्रामीणों ने कहा कि जिस डुंगरी को लीज पर लेने की कोशिश हो रही है उससे दो सौ फीट की दूरी पर गांव और विद्यालय है। यहां यदि खनन पट्टा दिया गया तो ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी। जान माल का खतरा हमेशा बना रहेगा। शोर और विस्फोट से ग्रामीणों को परेशानी होगी। मकानों में दरारें पड़ेंगी। इसलिए ग्रामीणों के जीवन को खतरे में रखकर लीज नहीं दिया जाए। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि लीज के लिए आज तक ग्रामसभा भी नहीं हुई। फिर भी खनन माफिया जबरन ग्रामीणों को डरा धमका कर लीज लेकर काम कराना चाहते हैं। डुंगरी गांव की संपत्ति है। किसी कीमत पर लीज होने नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि लीज के विरोध में सीओ, खनन विभाग और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में माझी बाबा दुर्गाचरण सोरन, ग्राम कोषाध्यक्ष रायबू महतो, वार्ड सदस्य मंगल सोरन, भीम महतो, बदल टुडू, विक्रम सोरन, बानेश्वर बास्के, डॉक्टर सोरन, विशेश्वर महतो, बुद्धेश्वर महतो, रामदास महतो, अर्जुन सोरन, मनोज महतो, लाधु सरदार, दीपक सरदार, प्रकाश महतो समेत कई ग्रामीण शामिल थे।

chat bot
आपका साथी